Saif Ali Khan Property : सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह को फूटी कोड़ी नहीं मिलेगी सैफ अली खान की करोड़ों की प्रॉपर्टी में से, जानिए इसकी वजह

Follow Us
Share on

Saif Ali Khan Property : बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान फेमस एक्टर ही नहीं बल्कि पटौदी खानदान के नवाब भी हैं। सैफ के बाद पटौदी खानदान का फेमस विला भी है। लेकिन आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि सैफ अली खान के विरासत और उनके प्रॉपर्टी में से उनके बच्चों को एक पैसा भी नहीं मिलेगा। तो आईए जानते हैं क्यों…..

New WAP

Saif Ali Khan Property विरासत में मिली है

बता दे कि पटौदी पैलेस सैफ अली खान को विरासत में मिली हुई है। इस नजर से देखा जाए तो सैफ अली खान भारत के सबसे अमीर एक्टर में शामिल हो गए हैं। सैफ अली खान 5000 करोड़ के मालिक है लेकिन उनके यह प्रॉपर्टी उनके बच्चों को नहीं मिलेगी। उनकी यह प्रॉपर्टी एक एक्ट की तहत आती है।

सैफ के प्रॉपर्टी पर नहीं है किसी का अधिकार

बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के अनुसार सैफ अली खान की पटौदी भारत सरकार के शत्रु विवाद अधिनियम 1968 के अंतर्गत आता है।

बच्चों को नहीं मिलेगा यह अधिकार

ऐसी प्रॉपर्टी पर किसी भी इंसान का अधिकार नहीं होता है। इसका मतलब यह हुआ कि पटौदी हाउस और उनके अंदर आलीशान संपत्ति अधिनियम के अंतर्गत आता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : सुशांत की मौत के 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती का बड़ा खुलासा, जेल मे भी करती थी यह काम, खुद बताई सच्चाई

यही वजह है कि सैफ अली खान के बच्चों को जैसे कि इब्राहिम तैमूर और जहांगीर को इन प्रॉपर्टीजयों में से ₹1 भी नहीं मिलेगा। अगर कोई इन प्रॉपर्टी पर अधिकार चाहता है तो वह हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट या राष्ट्रपति के पास जा सकता है।


Share on