Bollywood अभिनेता संजय दत्त ने हिंदी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक से ही कर दी थी। बता दें कि उनके पिता भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार रह चुके हैं। वे सुनील दत्त के बेटे हैं लेकिन उन्होंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे संजय दत्त उन कलाकारों की गिनती में आते हैं जिन्होंने फिल्मों में रहते हुए नाम भी खूब कमाया लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा का विषय भी खूब रहे हैं।

अभिनेता ने कई सालों तक जेल की हवा खाई है। लेकिन उन्होंने इसके बाद कमबैक करते हुए लोगों का दिल जीता है। हाल ही में उन्होंने शानदार एक्टिंग करते हुए फिल्म KGF2 में विलेन का किरदार निभाया है। संजय दत्त अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। कलाकार अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। उनका नाम बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ में भी जोड़ा गया।

संजय दत्त ने खुद कई बार अपने लव लाइफ को लेकर बड़े खुलासे कर चुके हैं। लेकिन आज हम उनकी धर्मपत्नी मान्यता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। बता दें कि वे काफी उम्र दराज हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने शरीर को फिट और सुंदर बनाया हुआ है। मान्यता सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है यही कारण है कि उनसे जुड़ी कई तस्वीरें आए दिन वायरल की होती रहती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं संजय दत्त से शादी करने से पहले मान्यता बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बी ग्रेड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी है लेकिन उन्होंने संजय दत्त से शादी करने के बाद इंटरटेनमेंट दुनिया से किनारा कर लिया और आज अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रही है और अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती है। संजय दत्त और मान्यता ने साल 2008 में शादी की आज उनके दो बच्चे भी हैं।
खबरों की माने तो मान्यता ने 2005 में आई बी ग्रेड की एक फिल्म ‘लव लाइक अस’ में काम किया था। वही अपनी फिल्मों को लेकर मान्यता भी कह चुकी है कि बाद में उन्हें काफी पछतावा भी हुआ इसके बाद जैसे ही उनकी शादी संजय दत्त से हुई। मान्यता ने एक बी ग्रेड फिल्म में काम किया है। वहीं पत्नी की छवि को बरकरार रखने के संजय दत्त ने फिल्म के राइट्स को खरीद लिया था जिसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपए खर्च किए थे।