26 C
Mumbai
Sunday, April 2, 2023
spot_img

कृषि कानून वापसी को लेकर राकेश टिकैत ने किया बड़ा एलान कहा अभी खत्म नहीं होगा किसान आंदोलन, बताया कब जाएंगे घर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज गुरु पर्व और गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह ही देश को संबोधित किया। सभी देशवासियों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच में पिछले डेढ़ साल से मतभेद बना हुआ था लगातार किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए थे और उन्होंने ध्यान रखा था कि इन कानूनों को बिना वापस करवाए वे अपने घर नहीं जाएंगे।

New WAP

rakesh tikait

तीनों कृषि कानूनों को वापस लेते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे किसानों को सही से समझ नहीं पाए उनका कहना है कि देश में 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे किसान हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर जमीन है और जो भी लगातार छोटे-छोटे टुकड़ों में बढ़ती जा रही है यही उनकी आधारशिला है और रोजमर्रा का जरिया है इतने ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लगातार किसानों के लिए नई सुविधा मुहैया करवा रही है। ताकि उनकी आमदनी को बढ़ाया जा सके।

New WAP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कानूनों को वापस लेने के बाद अब भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा भी अपनी प्रतिक्रिया दी गई है उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि पिछले 1 साल से ज्यादा समय से चलता आ रहा किसान आंदोलन इस ऐलान के बाद खत्म नहीं होने वाला है। उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि वह इस आंदोलन जब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक सरकार द्वारा इन सभी कानूनों को संसद द्वारा भी पूर्ण रूप से रद्द ना कर दिया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने अभी सरकार से और भी मुद्दों पर बात करने का कहा है।

rakesh-tikait-1

राकेश टिकैत ने पिछले 1 साल में किसान आंदोलन की कमान संभाली हुई है। उन्होंने कई दफा सरकार से बात की लेकिन सरकार और उनके बीच में रजामंदी नहीं हो सकी जिसकी वजह से यह आंदोलन लगातार चलता रहा था लेकिन अब मोदी सरकार ने ही पीछे हटते सभी कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। राकेश टिकैत यह भी कहा है कि सरकार को अब किसानों से एमएसपी के साथ अन्य मुद्दों पर भी बात करनी चाहिए। बताते चलें कि संसद में तीनों काशी कानूनों को 17 सितंबर 2020 को लागू किया गया था इसके बाद से ही लगातार इसका विरोध हो रहा था।

Stay Connected

273,096FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow
Follow Us on Google Newsspot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!