Cricket On Ship: क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है जिसे सभी वर्ग के लोग खेलना पसंद करते हैं क्रिकेट की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। आज क्रिकेट के कई फॉर्मेट देखने को मिलते हैं और हमेशा ही क्रिकेट चलता हुआ नजर आता है। इतना ही नहीं जो क्रिकेट खेलने से ज्यादा देखना भी पसंद करते हैं। लेकिन गली मोहल्ले में क्रिकेट मानो 24 घंटे चलता रहता है।
हालांकि क्रिकेट छोटी सी जगह में भी खेला जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको ग्राउंड की जरूरत पड़ती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग समुद्र के बीच जहाज पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं यह जहाज पर चौके छक्के भी लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) May 15, 2023
वायरल वीडियो देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है लोगों को ग्राउंड में क्रिकेट खेलने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन यह लोग बीच समुद्र में शिप पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं जमकर चौके छक्के भी लगाए जा रहे हैं और गेंद ऑटोमेटिक उनके पास आ रही है।
आपको बता दें कि इन्होंने गेंद को एक धागे से बांधा हुआ है, जिसके सहारे वह पानी में जाने वाली गेंद को दोबारा अपनी और खींच लेते हैं। समुद्र में खेले जाने वाला या क्रिकेट काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। पहली बार इस तरह से क्रिकेट खेलते हुए लोगों को देखा गया है।