30.1 C
New Delhi
Tuesday, June 6, 2023
spot_img

बंदे का टैलेंट देख सिर खुजाने को मजबूर हुए लोग, आंखों पर पट्टी बांधकर करता है कटिंग

Skill Of Amazing Haircut: देश में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं है आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे टैलेंट निकलकर सामने आते हैं, जिसे देखकर लोगों को भी काफी ज्यादा है रानी हो जाती है। बता दें कि, आपने पढ़ाई लिखाई में तो टेनेंट देखा ही होगा कितने ही नहीं आपने ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी भारतीय लोगों का टैलेंट देखा होगा।

New WAP

लेकिन आज हम ऐसे हेयर कटिंग करने वाले का टैलेंट आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें सभी को हैरान कर दिया है। ज्यादातर लोग खुली आंख होने के बावजूद भी लोगों के बालों को बिगाड़ देते हैं। लेकिन आज हम जिस बंदे की बात कर रहे हैं। उसका काम आंखों पर पट्टी बांधकर हेयर कट करना है।

इतना ही नहीं यह व्यक्ति लड़का, लड़की, पुरुष, महिला सबकी कटिंग बनाता है। यह बंदा इतना ज्यादा फेमस है कि दइसकी दुकान पर सुबह से ही बाल कटवाने वालों की लाइन लगी रहती है। दरअसल, इस बंदे का नाम कमलभाई परमार जिसे लोग कमलभाई ब्लाइंड कटिंग वाले के नाम से जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमल भाई ब्लाइंड कटिंग वाले की दुकान गुजरात के पोरबंदर में चलाते हैं उन्होंने हेयर कटिंग में डिप्लोमा किया है। इतना ही नहीं बताया जाता है कि वह पिछले 20 सालों से इस तरह से बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं और मुंबई में उनके गुरु रहते हैं, जिन्होंने उन्हें यह हुनर सिखाया है। अपने इस हुनर के दम पर कमलभाई का बिजनेस खूब चल रहा है।

New WAP

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles