Netflix Discontin Plan : नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए सामने आई एक बुरी खबर, इन देशों में बंद होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्लान

Follow Us
Share on

Netflix Discontin Plan : Netflix भारत सहित पूरे विश्व में एक लोकप्रिय OTT चैनल है। लाखों कस्टमर इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर करते हैं। अपने इन यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर अपने प्लान को अपडेट करती रहती है।

New WAP

कंपनी ने 2022 में अड सपोर्टेड प्लान को पेश किया था जिसको लगातार 2 तिमाहियों में कंपनी ने इसमें बढ़ोतरी किया। इसके साथी यह कुछ देशों में काफी लोकप्रिय भी है। कंपनी ने फैसला लिया है कि आने वाले समय में नेटफ्लिक्स के ऐड फ्री बेसिक प्लान को बंद कर देगा।

बंद हो जाएगा नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान

नेटफ्लिक्स के अड फ्री बेसिक प्लान (Netflix Discontin Plan) को कुछ देशों में बंद किया जाएगा जिसके कीमत 11.99 डॉलर प्रति माह है। इसका कारण यह है कि कंपनी को अपने ऐड सपोर्ट प्लान से काफी फायदा हो रहा है।

कंपनी ने 2023 की चौथी तिमाही के लिए अपनी इनकम रिपोर्ट में कहा है कि उसने अब तक 13.01 मिलियन नए ग्राहकों को जोड़ा है जिसमें 40% उसके ऐड सपोर्टेड प्लान से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा ऐड प्लान पर ग्राहकों की संख्या में तिमाही धरती माही 70% तक की बढ़ोतरी हुई है। बता दे की नेटफ्लिक्स के अड सपोर्टेड प्लान में 23 मिलियन मासिक सक्रिय यूजर्स हुए हैं।

New WAP

जानिए किन देशों में बंद होगा यह प्लान

नेटफ्लिक्स उन कुछ देशों में जो ऐड बेसिक प्लान को बंद करने वाला है जहां उसने अड सपोर्टेड प्लान पेश किया है। कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में दूसरी तिमाही में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बेसिक प्लान जिसे 2023 में नए ग्राहकों के लिए बंद कर दिया गया था अब सभी के लिए उपलब्ध नहीं होगा। अब सब्सक्राइबर्स को 6.99 डॉलर प्रति महीने विज्ञापित समर्थित बेसिक प्लान या 22.99 डॉलर प्रति महीने प्रीमियर टियर का चयन किया है।

Also Read : मात्र 148 रुपए में पाए 28 दिनों तक 12 OTT सेवाओं का मजा, Sony-Zee के साथ कई प्रीमियम चैनल भी मिलेंगे फ्री

इन देशों में बंद होगा प्लान

आपको बता दे की नेटफ्लिक्स अमेरिका ब्रिटेन कनाडा आस्ट्रेलिया फ्रांस जर्मनी इटली जापान कोरिया मेक्सिको और स्पेन सहित कई देशों में ऐड सपोर्टेड प्लान पेश करता है। कंपनी ने नवंबर 2022 में अपना नेटफ्लिक्स बेसिक विद ऐड टियर लॉन्च किया है। जिसकी कीमत अमेरिका में 6.99 डॉलर प्रति महीने है।


Share on