OLX Auto Sold : OLX ऑटो पर सस्ती गाड़ी ख़रीदे का सपना देख रहे है तो CardTrade करेगा पूरा, इतने करोड़ में हुई डील

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

OLX Auto Sold

OLX Auto Sold : इस्तेमाल गाड़ियों की खरीद-बिक्री के लिए प्रतिष्ठित कंपनी ओएलएक्स ऑटो (OLX Auto) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सोबेक ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जो ओएलएक्स ऑटो की सहायक कंपनी है, इसे कार ट्रेड टेक (Car Trade Tech) ने अधिग्रहण कर लिया है। कार ट्रेड टेक ने इस अधिग्रहण के लिए 537 करोड़ रुपये का पेमेंट करने की बात कही है। बुरे वक्त से गुजर रही ओएलएक्स बीते कुछ वक्त से अपने आटोमोटिव डिपार्टमेंट को बिक्री करने के लिए कोशिश कर रही थी, आखिरकार कंपनी इसे बेचने में सफल रही।

New WAP

एक महीने में पूरा होगा टेकओवर

कार ट्रेड टेक के मुताबिक 30 दिनों के भीतर यह अधिग्रहण पूरा हो जाएगा। इसमें कंपनी की टोटल लागत 537.43 करोड़ होगी। अधिग्रहण के लास्ट डेट पर पैसे का पेमेंट किया जाएगा। एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक ओएलएक्स इंडिया ने पिछले महीने ही अपना क्लासीफाइड इंटरनेट बिजनेस सोबेक को बेच दिया।

यह भी पढ़ें : लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, कई शहरों में 79.74 रुपये लीटर बिक रहा

खराब समय से गुजर रहा OLX Auto Sold

ओएलएक्स ग्रुप बीते कुछ वक्त से काफी खराब दौर से गुजर रहा है। कंपनी ने जून में ही दुनिया में फैले अपने ऑफिस में से 800 नौकरियों की छंटनी का ऐलान किया था। यह घोषणा उस वक्त की गई जब कंपनी ओएलएक्स ऑटोज को बंद करने की शुरुआत कर दी थी। कंपनी ने कार ट्रेड के साथ बेचने की बातचीत लगभग अंतिम दौर में कर ली थी।

New WAP

कार ट्रेड के द्वारा बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी सोबेक ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सौ फीसदी शेयर को खरीदने जा रही है‌। बता दें कि सोबेक ओएलएक्स इंडिया के ऑटो सेल्स डिवीजन की सहायक कंपनी है। बीएसई को कंपनी ने बताया है कि 10 जुलाई 2023 को कारट्रेड टेक ने 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण हेतु ओएलएक्स इंडिया बीवी से सोबेक ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं इसकी सहायक कंपनी ओएलएक्स इंडिया बीवी के साथ एग्रीमेंट किया है।

google news follow button

Leave a Comment