Earn from Old Smartphone : पुराना फोन कराएगा आपको हजारों रुपए का फायदा, फ्लिपकार्ट पर चल रहा है जबरदस्त स्कीम

Follow Us
Share on

Earn from Old Smartphone : लोकप्रिय ऑनलाइन ecommerce प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर नए प्रॉडक्ट्स और स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही इस पर पुराना फोन बेचने का भी शानदार विकल्प मिल रहा है। इस ऐप पर आपको नई सेवा PhoneCash का फायदा मिलेगा जिससे यूजर्स आसानी से अपना पुराना फोन भेज पाएंगे।

New WAP

इसके अनुसार आप पुराना फोन बेचेंगे तो घर बैठे आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। तो यह जानते हैं कैसे काम करता है यह सेवा।

कैसे Earn from Old Smartphone

PHONECASH BY FLIPKART के माध्यम से फोन बेचने पर सबसे खास बात यह होती है कि आपको किसी आउटलेट या मार्केट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ्लिपकार्ट की टीम एक रुपए खर्च करके घर से डिवाइस खुद कलेक्ट कर लेगी और कहां जा रहा है कि पुराना फोन का कंडीशन और मॉडल के हिसाब से आप कुछ 40 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है।

इन चार आसान स्टेप्स को अपनाकर बेच सकते हैं पुराना फोन

  • सबसे पहले आपको फोन में फ्लिपकार्ट ऐप डाउनलोड करना उसके बाद आपको PHONECASH को सर्च करना होगा।
  • फोन से जुड़ी सारी जानकारी को अप खुद एक्सेस कर लेगा उसके बाद आपको IMEI नंबर जैसे डिटेल्स को इंटर करना होगा।
  • फोन बेचने की रिक्वेस्ट के बाद आपको पिकअप का ऑप्शन मिलेगा जिस समय जाकर एक्सपोर्ट आपको फोन का कंडीशन चेक करेगा और इसकी कंडीशन के बारे में जानकारी देगा।
  • आप अगर कीमत पर राजी हो जाते हैं तो पिकअप के बाद आपका अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें : अब आपका घर बन जाएगा थिएटर, नए साल पर आधी से कम कीमत में मिल रहा है यह स्मार्ट प्रोजेक्टर

New WAP

फोन बेचते समय इन बातों का रखें ध्यान

पुराना फोन भेजते समय सारे डेटा का बैकअप लेना और उसे फैक्ट्री रिसेट कर दे। इसके अलावा स्विच ऑन रखना जरूरी है क्योंकि आप खराब फोन नहीं भेज सकते। इसके साथ ही बताए गए मॉडल नंबर और ब्रांड का डिवाइस से मेल खाना जरूरी है वरना आपका फोन नहीं लिया जाएगा।


Share on