Broadband Under 500 : अब हर घर में होगा इंटरनेट 499 खर्च करने पर मिलेगा 50Mbps की स्पीड, फ्री में मिलेंगे 15 से अधिक OTT

Follow Us
Share on

Broadband Under 500 : ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का आप अगर सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड के बारे में बताने वाले हैं जो ₹500 से कम में ही आपको 50 Mbps से तेज इंटरनेट स्पीड देगा। इसके साथ ही साथ आपको इसमें 15OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।

New WAP

Broadband Under 500 में मिलेगी 50Mbps स्पीड

आज हम आपको जिस प्लान के बारे में बताने वाले हैं वह रेलटेल के अंतर्गत आने वाला इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Railwire के द्वारा दिया जा रहा है। कंपनी के द्वारा हर जगह यह सर्विस प्रदान की जाती है और यह तेजी से पॉपुलर भी हो रही है। आप अगर किफायती ब्रॉडबैंड प्लान लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। आज हम आपको 50Mbps ब्रॉडबैंड के बारे में बताने वाले हैं।

15 से अधिक OTT मिलेंगे मुफ्त

हम आपको रेल वायर के जी प्लान के बारे में बता रहे हैं वह 499 प्रति माह में आता है। जी हां कम कीमत में आपको बेहद शानदार लाभ मिलेगा। इस प्लान का नाम है Umang-50-T1(F)। इसमें आपको 50Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा वाइस प्लान में यूजर्स को 15 OTT APPS भी फ्री में मिलेंगे।

इन OTT सब्सक्रिप्शन में 5G सोनीलिव अल्ट बालाजी डिस्कवरी जैसे कई चीजे आपको फ्री में मिलने वाली है।यह उन लोगों के लिए काफी अच्छी है जो कम खर्च करके तेज इंटरनेट का लाभ उठाना चाहते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : मात्र 3330 में घर ले आए iPhone 15, यहां चल रहा है जबरदस्त डील, जल्द करें खरीदारी

इसमें आपको 50Mbps प्लेन या एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लाट खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहद खास है। भारत में अन्य आईएसपी के पास शायद ही कोई ऐसा प्लान होगा। जिओ के पास भी 399 का सस्ता प्लान है लेकिन आपको इसमें मात्र 30mbps की ही स्पीड मिलेगी।


Share on