Luggage in Train : अब ट्रेन में बिना टेंशन के सोईए, रेलवे आपका सामान की करेगा रखवाली, जानिए क्या है नया नियम

Follow Us
Share on

Luggage in Train : ट्रेन में सफर के दौरान कई यात्रियों को इस वजह से भी नींद नहीं आती है कि कहीं कोई उसका सामान चोरी ना कर ले। गेट के आसपास जो लोग सोते हैं उन्हें इस बात का टेंशन ज्यादा रहता है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेल मैनुअल के अनुसार यह जिम्मेदारी टीटी की है और अगर कोई TTE ऐसा नहीं करता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

New WAP

अभी के समय में रोजाना 10000 से अधिक ट्रेनों में 2 करोड़ से अधिक यात्री रोज सफर करते हैं। इसमें प्रीमियम मेल और एक्सप्रेस मिलकर 2122 ट्रेनें शामिल है और इसके अलावा मेल पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। प्रीमियम ट्रेन और एक क्लास में दो गेट लगे होते हैं वही एक में गेट दूसरा जहां की सीट शुरू होती है वहां पर भी गेट लगा होता है।

Luggage in Train

वही स्लीपर क्लास के यात्रियों को पूरी रात अपने सामान के टेंशन होती है क्योंकि कुछ का गेट हमेशा खुला रहता है ऐसे में कोई भी बाहरी व्यक्ति कोच में जाकर उनका सामान चोरी कर सकता है। अभी के समय में टोटल 68534 कोचों में नॉन एसी यानी की स्लीपर और जनरल कोच में 44976 जबकि एसी कोच की संख्या 23588 है और इस तरह दो तिहाई खोजने पर और जनरल श्रेणी में आते हैं और इस तरह देश में सबसे ज्यादा लोग इस श्रेणी में सफर करते हैं। इसके लिए रेल मैन्युअल का नियम भी बनाया गया है।

जानें क्या होता है टीटी की जिम्मेदारी

रेल मैनुअल के अनुसार टीटी की जिम्मेदारी है की ट्रेन में जब भी प्लेटफार्म आ रहा हो गेट केवल उसे और ही खुले और दूसरी तरफ का गेट बंद रहे ताकि कोई भी व्यक्ति ट्रेन में ना घुसे।

New WAP

ट्रेन चलने के बाद गेट बंद करने या करवाने की जिम्मेदारी टीटी की होती है।

अगर कोई ट्रेन टिकट पर लटका है या बैठा है तो उसे बुलाकर सीट पर बैठना टीटी की जिम्मेदारी होती है।

Also Read : रेलवे स्टेशन पर ब्रश करना माना जाता है जुर्म लग सकता है तगड़ा जुर्माना, हो सकती है सजा भी

ट्रेन में सफर के दौरान TTE आपको स्टेशन संबंधी जानकारी नहीं दे रहा है तो आप 139 पर जाकर शिकायत कर सकते हैं इसके साथ ही आप रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं।


Share on