Millionaire Farmer Yuvraj Singh : नूरजहां आम ने MP के किसान को बनाया लखपति पुश्तैनी बगीचे में उगाये अद्भुत आम, पढ़े इस किसान की कहानी

Follow Us
Share on

Millionaire Farmer Yuvraj Singh : आज के समय में अधिकतर लोग खेती में भरोसा रखते हैं। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के किसान ने खेती को अपना बिजनेस बनाकर अनूठा मिसाल पेश किया है। इस किसान ने अपने पुश्तैनी बगीचे में आम का पौधा लगाया और सबसे बड़ी बात थी कि किसान ने अपनी बगीचे में 26 वैरायटी के आम उगाये। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के छोटा उंडवा गांव के युवराज सिंह नाम के इस किसान ने सफलता की कहानी लिख दी।

New WAP

बगीचे के आमों की होती है बुकिंग

युवराज (Millionaire Farmer Yuvraj Singh) ने कहा कि अलीराजपुर जिले की मिट्टी में नमी होने के वजह से यह मिट्टी आम के लिए उपयुक्त है। यहां का आम स्वाद के लिए पूरे देश में विशेष पहचान रखता है। युवराज का कहना है कि मैं हर साल अलग-अलग वैरायटी का आम लगता हूं और खेत से ही सीधी आम की बिक्री कर देता हूं। युवराज के खेत के आम की वैरायटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसके लिए लोग पहले ही एडवांस पेमेंट कर देते हैं।

युवराज ने कहा कि कुछ साल पहले मैंने जिले के कट्ठीवाड़ा से नूरजहां आम का पौधा लेकर आया था और इसे अपने बगीचे में लगाया। इस आम का खासियत है कि एक आम तीन किलो का होता है और कीमत प्रति किलो ₹1000 होती है। युवराज ने कहा कि मैं अपने दादा और पिताजी को हमेशा से आम के बगीचे पर काम करते हुए देखा है और उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैं 7 साल पहले 500 आम के पौधे बगीचे में लगाया।

Also Read : सुधा मूर्ति के बताएं जीवन मन्त्रों पर चलेगा आपका बच्चा तो 100% बनेगा IAS या डॉक्टर, जिंदगी भी होगी आसान

New WAP

इसमें केसर और अन्य आम की वैरायटी के कुल 2000 से अधिक पेड़ हो गए हैं। युवराज ने बताया कि आम महोत्सव में मुझे कई बार प्रोत्साहन राशि मिला है। युवराज ने कहा कि पिछले साल मैंने ऑनलाइन बाजार के माध्यम से 4 से 5 लख रुपए का आम बेच दिया।


Share on