Nissan Magnite AMT : एक लीटर में 20km की दूरी तय करती है यह जबरदस्त SUV, मार्केट पर कब्ज़ा करने जल्द आ रहा फेसलिफ्ट

Follow Us
Share on

Nissan Magnite AMT : निसान मैग्नाइट की डिमांड इस समय बाजार में काफी बढ़ गई है। निसान मैग्नाइट AMT वेरिएंट का माइलेज सामने आ गया है। आपको बता दे कि नए कुरो वेरिएंट में भी इसको उपलब्ध कराया गया है। यह कंपैक्ट SUV नेचरली एस्पिरेटेड और टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आता है।

New WAP

हालांकि नए वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन ऑटो मेकर ने इसके माइलेज के बारे में सबको जानकारी दिया है। यहां मैग्नाइट एसयूवी के सभी वेरिएंट माइलेज के साथ उपलब्ध कराए गए हैं।

वैरिएंटमाइलेज (ARAI-क्लेम)
1.0-litre पेट्रोल मैनुअल19.35kmpl
1.0-litre पेट्रोल AMT  19.70kmpl
1.0-litre टर्बो पेट्रोल मैनुअल20kmpl
1.0-litre टर्बो पेट्रोल CVT17.4kmpl

इंजन पावरट्रेन

Nissan Magnite AMT इंजन पावर ट्रेन की अगर बात करें तो इसमें आपको 1.00 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है। जबकि इसका टर्बो पेट्रोल मिल 99bhp की पावर और 160Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।

यह भी पढ़ें : Nexon EV और XUV400 पर मिल रही 2.60 लाख रुपये की आकर्षक छूट, आज ही उठाएं इस बेहतरीन डील का लाभ

New WAP

मैग्नाइट कुरो वेरिएंट

न्यू AMT गियर बॉक्स के साथ मैग्नेट को नए कुरो एडिशन में भी रखा जा सकता है। मैग्नेट गुरु को ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ ब्लैक आउट एलिमेंट जैसे कि डार्क फ्रंट ग्रील ग्लास ब्लैक एलॉय व्हील के साथ रेड कलर ब्रेक कैलीपर्स ब्लैक ORVM रूफ रिल्स से ब्लैक इंटीरियर थीम मिलती है।


Share on