Navratri से पहले उदयपुर में हुआ अनोखा आयोजन, स्विमिंग पूल में बच्चों ने किया शानदार Garba, वीडियो हुआ वायरल

Follow Us
Share on

Navratri Garba: आने वाली 26 सितंबर से नवरात्रि का दौर चालू हो जाएगा। ऐसे में गरबा को लेकर भी लोगों के बीच में काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। क्योंकि नवरात्रों में जगह-जगह पर पंडालों में बीआईपी तरीके से गरबो का आयोजन किया जाता है। जहां सभी वर्ग के लोग गरबा खेल सकते हैं। बता दें कि गरबा की प्रैक्टिस 15 दिनों पहले से ही चालू कर दी जाती है।

New WAP

Garba in Water udaipur 2
credit ANI

एक नहीं नहीं बहुत सही काम तो ऐसे भी है जो गरबा को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने रहते हैं। बता दें कि बहुत सही स्थानों पर तो गरबा का आयोजन काफी बड़े स्तर पर किया जाता है। जहां हजारों की संख्या में बच्चियां एक ही मंच पर गरबा करते हुए नजर आती है। नवरात्रि के मौके पर दूर-दूर से लोग गरबा देखने के लिए आते हैं।

गौरतलब है कि आपने अभी तक मैदान या फिर किसी अच्छे मंच पर ही गरबा होता हुआ देखा होगा। लेकिन हाल ही में एक वीडियो राजस्थान के उदयपुर से सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लड़के लड़कियों द्वारा स्विमिंग पूल में शानदार गरबे की प्रस्तुति दी गई है। यहां वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, और लोग को खूब पसंद आ रहा है।

New WAP


Share on