30 C
New Delhi
Sunday, May 28, 2023
spot_img

आकाश अंबानी को बिजनेस की कमांड देते ही मुकेश अंबानी को लगा सबसे बड़ा झटका, मिनटों में फैल हुई अरबों की डील

देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी इन दिनों अपने बेटे आकाश अंबानी का राजतिलक करने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी कंपनी की जिम्मेदारी अपने बेटे आकाश अंबानी को सौंप दी है। लेकिन कंपनी की जिम्मेदारी सौंपने के बाद ही रिलायंस ग्रुप को एक बड़ा झटका लग गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस दिन का मुकेश अंबानी बरसों से इंतजार कर रहे थे वह मिनटों में ही चूर हो गया है।

New WAP

Mukesh ambani former CEO

दरअसल, मुकेश अंबानी ने चेन बूट्स को खरीदने के लिए प्राइवेट इक्विटी ग्रुप अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक के साथ मिलकर 6.3 अरब डॉलर की काफी बड़ी बोली लगाई थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें इस कंपनी को खरीदने का मौका नहीं मिल पाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी फार्मेसी चेन बूट्स है। इसे खरीदने का सपना मुकेश अंबानी पिछले काफी समय से देख रहे थे यदि यह कंपनी इन के नाम हो जाती तो विदेश में उनका यह सबसे बड़ा कारोबार को सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट होता।

New WAP

Akash Ambani new CEO

लेकिन मुकेश अंबानी और अपोलो ग्रुप के लाख कोशिशों के बाद भी उनकी बोली काम नहीं कर पाई और उनके ऑफर को रिजेक्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि वॉलग्रींस बूट्स अलायंस द्वारा अपोलो और मुकेश अंबानी की रिलायंस का ऑफर ठुकरा दिया। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि हाल ही में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट्स में आए बड़े चेंजर के चलते कंपनी ने अब इसके मालिकाना हक में किसी भी तरह का बदलाव करने से इंकार कर दिया है इस वजह से अपोलो रिलायंस का सपना अधूरा रह गया हैं।

Ambani Family

जबकि चेन बूट्स को खरीदने के लिए अपोलो और रिलायंस द्वारा 6.3 अरब डॉलर की काफी बड़ी और मोटी बोली लगाई गई थी। बताया जाता है कि के लिए वॉलग्रींस ने तकरीबन 8.8 अरब डॉलर मांग रखी थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि बूट्स का ब्रिटिश में काफी बड़ा कारोबार है उनके पास फार्मेसी, हेल्थ और ब्यूटी के 2200 से ज्यादा बड़े स्टोर मौजूद है। ऐसे में यदि रिलायंस ग्रुप की यह डील जम जाती तो यहां उनके लिए सबसे बड़ा फायदे का सौदा होने वाली थी।

DeepMeena
DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles