मारुती का बड़ा कदम लम्बी बुकिंग और महीनों की वेटिंग से देगी छुटकारा, कुछ दिनों में करेगी डिलीवरी

Follow Us
Share on

Maruti Car Waiting: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की चार पहिया गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है यही वजह है कि मार्केट में 50 फ़ीसदी गाड़ियां मारुति सुजुकी की ही देखने को मिलती है। मारुति सुजुकी की गाड़ियों को पसंद करने वाले शहरों से लगाकर गांव तक में मिल जाएंगे और यही वजह है कि देश में आधी चार पहिया वाहनों में मारुति सुजुकी देखने को मिलती है। इतनी भारी मांग होने के बाद गाड़ियों की डिलीवरी में देरी होना स्वभाविक है। गाड़ियों के लंबे वेटिंग पीरियड होने के बावजूद लोगों की पहली पसंद मारुति सुजुकी ही है इसीलिए इनकी कुछ गाड़ियों की वेटिंग पीरियड 1 साल से ऊपर पहुंच चुकी है।

New WAP

मारुति सुज़ुकी की गाड़ियों की लंबी वेटिंग पीरियड को लेकर इसके कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देरी की मुख्य वजह चिप की कमी है। यह चेक अलग अलग गाड़ियों को अलग अलग तरीके से प्रभावित करती है और हम इसकी उपलब्धता के लिए कई स्त्रोतों से बात कर रहे हैं। हम यहां भी प्रयास कर रहे हैं कि चिप की कमी को इसकी जरूरत में कम कर कर समय पर गाड़ियों की उपलब्धता कराएं। हम यह भी देख रहे हैं कि जिन वाहनों में इस चिपकी जरूरत अधिक नहीं है तो हम इसे हटा कर उस मॉडल को उपलब्ध कराएंगे।

इसे भी पढ़ें : यहां मिलती है ’24 Carat’ सोने की चाय, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

कैसे काम करता है सिलिकॉन चिप ?

आजकल के लगभग सभी चार पहिया वाहनों में चिप का इस्तेमाल होता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह चेक किस तरह से कार्य करता है। चार पहिया वाहनों में लगने वाले चिप 1 तरह के सेमीकंडक्टर सिलीकान चिप होते हैं जो सेल फोन कंप्यूटर और वाहनों से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों में नियंत्रण और मेमोरी के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। बढ़ते हुए डिजिटल युग ने वाहनों को भी काफी अपग्रेड कर दिया है जिसकी वजह से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ड्राइवर सिस्टर जैसी अन्य खूबियां वाहनों में उपलब्ध कराई जाती है यही वजह है कि चार पहिया वाहनों में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल पहले से अधिक होने लगा है।

New WAP

इसे भी पढ़ें : अब आम लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, टाटा ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती Electric Car, 1100 रूपए में चलेगी 1000KM!

चार पहिया वाहनों में सेमीकंडक्टर सिलीकान चिप का इस्तेमाल काफी समय से हो रहा है और धीरे-धीरे यह बढ़ ही रहा है। वर्तमान में टू व्हीलर कंपनियां भी इस चिप को लेकर अपनी गाड़ियों का निर्माण कर रही है जिससे आने वाले समय में इस सेमीकंडक्टर सिलिकॉन चेक की मांग में बढ़ोतरी होना संभावित है। इसी के चलते मारुति सुजुकी ने यह निर्णय लिया है कि जिन मॉडल में सिलीकान चिप की जरूरत कम होगी उसमें इसे उपयोग ना करते हुए अन्य गाड़ियों में उपयोग करके डिलीवरी समय को कम किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि मारुति के इस कदम से आने वाले समय में ग्राहकों को मारुति सुजुकी की गाड़ियों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।


Share on