LIC Agent के लिए आई बड़ी खुशखबरी, एजेंट्स को भी मिलेगी बेहतर ग्रेच्युटी और पेंशन, जारी हुआ आदेश

Follow Us
Share on

LIC Agent Gratuity Limit : केंद्र की मोदी सरकार ने एलआईसी एजेंट के लिए सोमवार को एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। एलआईसी एजेंट और एम्पलाइज को बढ़ी हुई ग्रेजुएटी लिमिट का फायदा दिया जाएगा। इसके साथ ही टर्म इंश्योरेंस कवर और फैमिली पेंशन के लिए एक समान रेट भी फिक्स किया गया है। LIC एजेंट और एम्पलाइज के लिए कई कल्याणकारी कामों को भी मंजूरी सरकार के द्वारा दिया गया है।

New WAP

LIC AGENT का ग्रेच्युटी पेंशन और टर्म इंश्योरेंस कर से जुड़े सभी नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके लिए सरकार के द्वारा LIC रेगुलेशंस 2017 में भी संशोधन किया गया है। सरकार लगातार इस पर काम कर रही है।

13 लाख LIC Agent को मिलेगा इसका फायदा

सरकार के इस बड़े कदम से एलआईसी के 13 लाख एजेंट को बड़ा फायदा होगा। एलआईसी के 1 लाख रेगुलर एम्पलाइज को भी इसका फायदा दिया जाएगा। सरकार का कहना है कि एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और इसको बनाने में एम्पलाइज और एजेंट दिन-रात मेहनत किए हैं। वित्त मंत्रालय के द्वारा सोमवार को एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी गई।

अब LIC एजेंट को दी जाएगी इतनी ग्रैजुएटी

LIC एजेंट को अब ग्रेजुएट लिमिट को बढ़ाकर 300000 से ₹500000 तक कर दिया गया है। LIC एजेंट को कई तरह के अन्य फायदे भी दिए जाएंगे ताकि उनकी जिंदगी सुधर सके और साथ ही साथ उनका भविष्य भी बेहतर हो सके।

New WAP

यह भी पढ़ें : लोगों को वापस लौटानी होगी पीएम सम्मन निधि योजना की राशि, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जाने क्या है वजह

LIC एम्पलाइज और एजेंट को टर्म इंश्योरेंस को 3,000-10,000 रुपए से बढ़कर 25000-1.5 लाख रुपए तक कर दिया गया है। अब फैमिली पेंशन भी सभी को एक समान रूप से 30% रेट से दी जाएगी।


Share on