40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

Boby Chemmanur Rolls Royce: केरल के बॉबी चेम्मानुर ने अपनी लक्ज़री कार को बनाया टैक्सी, वजह है बेहद अजीब

Boby Chemmanur Rolls Royce: पूरी दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें महंगी कारें रखने का शौक होता है लेकिन कुछ लोग ही अपने इस शौक को पूरा कर पाते हैं। ऐसे ही एक लग्जरी कार के शौकीन केरल के बिजनेसमैन है बॉबी चेम्मानुर जो अपने कारों के कलेक्शन के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। इनके गैराज में कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जिनमें रोल्स रॉयस, मर्सिडीज़, लैंड रोवर, डीसी अवंती जैसी कारें शामिल है। लेकिन आज वह अपनी लग्जरी लाइफ और कारों के लिए पूरे भारत में चर्चा का विषय बन गए हैं।

New WAP

boby chemmanur Royalls Royce

बॉबी चेम्मानुर के पास कई लग्जरी गाड़ियां है जिनमें रोल्स रॉयस फैंटम जैसी करोड़ों की कीमत वाली कार भी है। बॉबी ने अपनी इस लग्जरी कार को टैक्सी में तब्दील कर दिया वजह बेहद अजीब है लेकिन बॉबी के लिए यह काफी दुखद था। बॉर्बी की यह टैक्सी सुनहरे रंग की है जो कि पर्यटकों के लिए टैक्सी के तौर पर किराए पर दी जाती है। आप सभी को भी यह जानकर आश्चर्य होगा कि कोई भला इतनी महंगी कार को टैक्सी के रूप में कैसे दे सकता है। हालांकि बॉबी चेम्मानुर एक ज्वेलरी ग्रुप के चेयरमैन है और उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है।

करोड़ों की rolls royce को बना दिया टेक्सी

आप सभी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि बॉबी चेम्मानुर जब भी अपनी इस कार में सफर करते थे तो लोग इन्हें लालची नजर से देखते थे वह इन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था। हालांकि इतने बड़े बिजनेसमैन होने के नाते उन्हें लोगों की इस हरकत से परेशानी तो नहीं होनी थी लेकिन यही वजह है कि उन्होंने अपने इस कार को टैक्सी में बदल दिया। उन्होंने इस कार को 25000 रुपए प्रतिदिन के किराए के हिसाब से पर्यटक टैक्सी के रूप में चलाना शुरु कर दिया है। आप सभी को शायद यह किराया बहुत ज्यादा लगे लेकिन इस किराए में आप करोड़ों की गाड़ी में पूरे दिन सफर कर सकते हैं।

New WAP

boby chemmanur Royalls Royce 2

बॉबी चेम्मानूर बताते हैं कि उन्होंने सबसे पहले इस कार का इस्तमाल अपने मुन्नार के रिसोर्ट में ठहरे लोगों के लिए शुरु किया था। लेकिन अब वह इसे और भी अधिक लोकप्रिय बनाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने कार को गोल्डन रंग में बदल दिया है जिससे लोगों को सोने की कार जैसा महसूस हो। पर्यटक टैक्सी के रूप में तो बॉबी इस कार को चलाते ही है वही शादी के लिए भी वह इस कार की बुकिंग लेते हैं जिसका किराया 50 हजार रुपए लेते है। बॉबी ने इस टैक्सी के ऊपर लाइट भी लगा दी है जिसे लोग कंफ्यूज नहीं होते हैं और उन्हें पता चल जाता है कि यह एक टैक्सी कार है। उन्होंने इस कार का नाम गोल्डन चेरिएट रखा है वही गाड़ी का नंबर भी एक vip नंबर 0001 है।

google news follow button

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles