Shoaib Malik Fixing Video : महज 3 मिनट के वीडियो ने बर्बाद कर दिया शोएब मलिक का जीवन, पाकिस्तानी क्रिकेटर की काली करतूत आई सामने

Follow Us
Share on

Shoaib Malik Fixing Video : पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में शामिल शोएब मलिक आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। शोएब मलिक ने कुछ दिनों पहले ही सानिया मिर्जा को तलाक देकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली। सना और शोएब की शादी के चर्चे हो रहे थे इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद से शोएब मलिक को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

New WAP

शोएब मलिक के साथ कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद उनका पाकिस्तान की नेशनल टीम में कम बैक करने का सपना टूट सकता है। इस हरकत के बाद शोएब मलिक का पूरा क्रिकेट करियर तबाह हो जाएगा। दरअसल शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का कैसे लग गया है।

शोएब मलिक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फेंक तीन नो बॉल

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद अभी कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शोएब मलिक ने शादी रचा लिया। इसके बाद शोएब मलिक बंगाल प्रीमियर लीग खेल रहे थे। फॉर्चून बरिसल के लिए खेलते हुए शोएब मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच के दौरान एक ओवर में तीन नो बॉल फेका। इसके बाद से उन पर मैच फिक्सिंग (Shoaib Malik Fixing Video) का आरोप लगा है। अगर यह केस सही साबित होता है तो शोएब मलिक का पूरा क्रिकेट करियर खराब हो जाएगा।

एक ही ओवर में शोएब मलिक को पड़े 18 रन

शोएब मलिक ने मैच के एक ओवर में 18 रन फेंक दिया और उन्हें दो चौके और एक छक्का लगाया गया। शोएब मलिक ने मैच का चौथा ओवर फेंका और उनके कप्तान तमीम इकबाल ने उन्हें फिर से आक्रमण पर नहीं लाया। यही वजह थी कि फॉर्चून बरिसल खुलना टाइगर से 8 विकेट से मैच हार गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर शोएब मलिक के गेंदबाजी को संदिग्ध करार दे दिया।

New WAP

Also Read : शोएब मलिक को मिला उनके करनी का फल, सानिया से बेवफाई पर मैच फिक्सिंग में फंसे कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट

शोएब मलिक का फॉर्चून बरिसल से खत्म हुआ कॉन्ट्रैक्ट

शोएब मलिक ने एक और मैच खेला लेकिन आज अचानक खबर आई कि शोएब मलिक को बांग्लादेश छोड़ने के लिए कहा गया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट भी टर्मिनेट कर दिया गया है। हालांकि फॉर्चून बरिसल ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें पुष्टि किया गया है कि मलिक व्यक्तिगत काम से दुबई के लिए उड़ान भरने के बाद बीपीएल के शेष मैच नहीं खेल पाएंगे।


Share on