IRCTC Andaman Tour Package : नए साल में अंडमान घूमने का है प्लान, IRCTC लाया है 6 दिनों का सस्ता टूर पैकेज, जाने डीटेल्स

Follow Us
Share on

IRCTC Andaman Tour Package : नया साल और क्रिसमस आने वाला है ऐसे में लोग छुट्टियों में अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन अंडमान निकोबार दीप समूह के लिए एक जबरदस्त टूर पैकेज लाई है।

New WAP

अंडमान निकोबार दीप समूह घूमने की एक बहुत ही अच्छी जगह है और यहां पर घूमने के लिए आपको सस्ता टूर पैकेज मिल रहा है। सर्दियों के मौसम में यह काफी अच्छा रहता है। सर्दियों में लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने जाते हैं।

6 दिन का IRCTC Andaman Tour Package

आपको बता दे की पांच रात और 6 दिन के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लाया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार अंडमान और निकोबार के सैर करने वाले स्टोर पैकेज के लिए सैलानियों को 46600 देना होगा हालांकि अलग-अलग टैरिफ के लिए यह अलग-अलग भी हो सकता है।

यात्रियों को स्टोर पैकेज में होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट खाना भी शामिल किया गया है। इसमें फ्लाइट का कोई खर्च शामिल नहीं किया गया है और फ्लाइट आपको अपने आप करनी होगी। यह टूर पैकेज आप कभी भी ले सकते हैं।

New WAP

Also Read : एयरटेल ने चुपके से लांच किया 1 साल का सबसे सस्ता रिचार्ज, भरपूर डेटा सहित मिलेगी रिचार्ज से छुट्टी

अगर एक व्यक्ति के लिए आप टूर पैकेज ले रहे हैं तो आपको 37410 रुपए देने होंगे वही दो व्यक्ति के लिए 59800 आपको देने होंगे। स्टोर पैकेज में आपको लोकल ट्रांसपोर्ट और खाना तो फ्री मिलेगा साथी इसकी शुरुआत 46000 से होती है। सरकारी कर्मचारी स्टोर पैकेज में एचटीसी का फायदा उठा सकते हैं।

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको तमाम जानकारी मिल जाएगी। आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने लोकल आईआरसीटीसी ऑफिस में जा सकते हैं।


Share on