Rashid Khan vs Heinrich Klassen : मेजर लीग में हेनरिक क्लासेन ने बनाया राशिद खान को भूत, 6 गेंदों में जड़े 26 रन, 41 गेंदों में जड़ा शतक

Follow Us
Share on

Rashid Khan vs Heinrich Klassen : अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट लीग 2023 के 15वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी। मंगलवार को चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले गए इस मैच में सिएटल ओर्कास और एमआई न्यू यॉर्क की टीम आमने-सामने थी, जिसमें अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने बल्ले से तहलका मचाते हुए टूर्नामेंट का पहला शतक केवल 41 गेंदों में जड़ दिया।

New WAP

16 गेंदों में बनाए 78 रन

बता दें कि क्लासेन ने सिर्फ 44 गेंदों में 250 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 110 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के जड़े। क्लास में बाउंड्री के मदद से केवल 16 गेंदों में 78 रन बना लिए। क्लासेन ने विपक्षी टीम के फिरकी गेंदबाज राशिद खान की जमकर पिटाई की। राशिद खान 15वां ओवर फेंकने आए थे, जिसमें 26 रन लुटाए। शतक जड़ने के साथ क्लासेन अमेरिका टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

न्यूयॉर्क को मिली हार

क्लासेन ने दमदार बल्लेबाजी का बदौलत अपनी टीम को मुकाबले में जीत दिलाई। बात मैच की करें तो टॉस जीतकर सिएटल ऑर्कास ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। न्यूयॉर्क टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। निकलस पूरन ने 34 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों के बदौलत 68 रन बनाए। कैप्टन पोलार्ड ने 18 गेंदों में तेजतर्रार रन बनाए।

New WAP

यह भी पढ़ें : भारतीय फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आए Rashid Khan, दिल छू रहा वीडियो

जवाब में उतरी सिएटल ओर्कास की ओर से हेनरिक क्लासेन के धमाकेदार शतक की बदौलत 19.2 ओवरों में ही टीम ने टारगेट चेंज कर लिया और 2 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज नोमान अनवर ने 30 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका, मगर क्लासेन अपने बदौलत टीम को जीत दिलाई।


Share on