क्या आपने देखी है दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल? जिसकी कीमत में आ जाएगा आलीशान घर

Follow Us
Share on

Most Expensive Water Bottle: पानी जो कि मनुष्य और जानवर सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। आज इंसान के शरीर में 70% से ज्यादा मात्रा पाने के लिए की जाती है धरती पर पानी की कोई कमी नहीं है। लेकिन पानी कि आज कई तरह की क्वालिटी में देखने को मिलती है, जो कि उसकी कीमत होते करता है बाजार में पानी आपको ₹5 से लेकर ₹1000 तक अच्छी क्वालिटी का मिल जाएगा।

New WAP

लेकिन आज बाजार में पानी को स्टोर कर के रखने के लिए भी बोतल मिल जाती है, जिसकी कीमत भी उसके आकार और उसकी खूबसूरती पर निर्भर करता है। लेकिन आज हम आपको दुनिया की सब से महंगी बोतल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप आलीशान घर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि इस बोतल के चर्चे दुनिया भर में है।

इस बोतल को एक्वा डि क्रिस्टैलो ट्रिब्यूटो ए मॉडिग्लीयानो के नाम से जाना जाता है, जो आप सबसे महेंगी बोतल के रूप में जानी जाती है। जिसकी कीमत तरीबन कीमत 50 लाख रुपये है, जिसमें केवल 750 ML पानी आता है, जिसे दुनिया के सबसे महंगे पानी के रूप में जाना जाता है। ख़बरों के अनुसार इस बोतल का पानी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी पीती है।

इस बोतल की खासियत की बात करें तो इसे फ्रांस, फिजी और आइसलैंड के ग्लेशियर से लाया गया है, जिसको 24 कैरेट शुद्ध सोने से बनाया गया है, जिसमे पानी में भी 5 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड मिला रहता है। इस वजह से इसे दुनिया की सबसे महंगी बोतल के रूप में जाना जाता है। इस बोतल की बनाबट भी काफी अट्रैक्टिव है। इसे 2010 में हुई नीलामी में बोतल की कीमत 48.60 मिली थी।

New WAP


Share on