Miss Universe 2021 हरनाम संधू पहले भी कर चुकी हैं कई खिताब अपने नाम, ऐसे तय किया मिस यूनिवर्स बनने का सफर

Follow Us
Share on

भारत की उभरती हुई सुंदर अदाकारा हरनाम संधू ने हाल ही में इजरायल में हुए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए देश को 21 साल बाद एक बार फिर मिस यूनिवर्स का ताज दिलवाया है। बता दें कि उन्होंने इतने बड़े मंच पर अपने कई प्रतिद्वंदी हो कड़ी टक्कर देते हुए इस खिताब को अपने नाम किया है। इस खिताब को जीतने के बाद से ही अब ‘हरनाम संधू’ को लेकर सभी लोग यह जानने में लगे हैं कि वह कौन है कहां से आती है और इतने बड़े मंच पर पहुंचने के लिए उन्होंने क्या किया है।

New WAP

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021 3

पहले भी खिताब जीत चुकी हैं हरनाज

तो चलो आपको बताते हैं कि इतने बड़े मंच पर भारत का नाम गौरवान्वित करने वाली भारत की हरनाम संधू कौन है और कहां से आती है। बता दें कि इस साल हुए 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट में दुनिया भर से खूबसूरत प्रतियोगियों ने पार्टिसिपेट किया था इनमें ही एक नाम हरनाम संधू का भी शामिल था। इतने बड़े मंच पर भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए हरनाम संधू ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई। बता दें कि टॉप टेन में जगह बनाने के लिए हर नाम संधू ने अपनी खूबसूरती के साथ अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस का भी इस्तेमाल किया।

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021 1

New WAP

बता दें कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले भी हरनाम संधू कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और इससे पहले भी वह कई खिताब अपने नाम कर चुकी है बता दे कि अपनी खूबसूरती का जलवा है कई सालों से भी बिखेरती आ रही है। मिस यूनिवर्स हरनाज एक्ट्रेस और मॉडल दोनों ही है उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। इतना ही नहीं साल 2017 में उन्होंने टाइम्स फ्रेश फेस बैक ब्यूटी पेजेंट का सफर शुरू किया।

जारी है हरनाज का जलवा

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021 4

इतना ही नहीं हरनाज को इसी साल अक्टूबर महीने में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज भी पहनाया गया था। यही नहीं उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 में भी कई प्रतियोगिता के खिताब अपने नाम किए थे। बता दें कि हरनाज का अब तक का सफर काफी ज्यादा सफलतापूर्वक रहा है और उन्होंने इसी के चलते इतने बड़े मंच पर भी अपनी बादशाहत पेश की है। मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद आज हर तरफ हरनाज संधू की चर्चाएं चल रही है।


Share on