कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अपने शो द कपिल शर्मा शो को लेकर देश ही नहीं दुनिया भर में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं बता दें कि उनका यह शो काफी ज्यादा पॉपुलर है जिसे हर वर्ग के लोग देखना काफी पसंद करते हैं। कपिल शर्मा ने कॉमेडी की दुनिया में अपने कदम रखने के बाद अपार सफलता हासिल की है आज भी अपना खुद का शो चलाते हैं जिससे वे काफी ज्यादा फेमस है।

कपिल शर्मा के अलावा उनके इस शो के माध्यम से कई कॉमेडियन ने लोगों के बीच में बड़ी पहचान बना ली है। लेकिन अब शो से जुड़ी एक खबर काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि शो जल्द ही बंद होने वाला है। बता दें कि यह खबर द कपिल शर्मा शो को चाहने वालों के लिए काफी हैरान करने वाली है। चलो आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हो रहा है जिसकी वजह से शो को लेकर इस तरह की खबर चल रही है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार कपिल शर्मा आने वाले दिनों में यूएस-कनाडा टूर पर जाएंगे। ऐसे में वे अपनी टीम के साथ काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं और यही कारण बताया जा रहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में ‘द कपिल शर्मा शो’ के दीवानों को कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि कपिल शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी सभी के साथ में साझा कर दी है क्या वह आने वाले दिनों में टूर पर जाने वाले हैं।

कपिल शर्मा द्वारा साझा की गई इस पोस्ट के बाद से ही वह काफी ज्यादा चर्चाओं में एक बार फिर आ गए हैं। इससे पहले द कश्मीर फाइल फिल्म को लेकर भी वे काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शो जल्दी ही ऑफ एयर होने वाला है लेकिन कपिल शर्मा ने अभी तक अपनी ओर से शो को बंद होने या फिर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और जल्द ही बंद होने वाला है? लेकिन जैसे ही कपिल शर्मा वापस आ जाएंगे दोबारा भी अपने शो में नजर आएंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा जून में अपने स्कूल को चालू करेंगे जो कि जुलाई तक चलने वाला है। इस बीच उनका यहां शो ऑफ रह सकता है। हमेशा अपनी कॉमेडी से लोगों को एंटरटेन करने वाले कपिल शर्मा से जुड़ी या खबर सामने आने के बाद से ही उनके फैंस काफी ज्यादा निराश दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि वह जल्द ही छोटे से ब्रेक के बाद अपनी टीम के साथ दोबारा लौटेंगे लेकिन व्यस्तता के चलते उनका यह आज तो हो सकता है कि कुछ समय बंद रहे।