iPhone Battery Health : iPhone की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए करें यह काम, मिलेगी 2 दिनों की लाइफ

Follow Us
Share on

iPhone Battery Health : Apple वैसे तो अपनी सभी डिवाइसेज में पहले से ही काफी अच्छी बैटरी की लाइफ देता है फिर चाहे वह iPhone, iPad, Mac, apple watch या फिर कोई भी डिवाइस हो। बीते समय में एप्पल अपने आईफोन मॉडल में भी बैटरी की लाइफ काफी अच्छा करने के बारे में सोच रहा है।

New WAP

कुछ समय पहले एप्पल पर अपने आईफोन मॉडल में जल्दी लाइफ होने वाली बैटरी का उसे कर फोन को स्लो करने का आरोप लगाया गया था। इसके वजह से कंपनी पर 113 मिलियन डॉलर केवल अपने बैटरी गेट कैसे को सुलझाने में अदा किए थे। जबकि दूसरी तरफ एप्पल का कहना था कि हमने यह इसलिए किया था ताकि बैटरी की लाइफ लंबे समय तक बनाई रखी जा सके।

iPhone Battery Health को ऐसे रखें दुरस्त

कंपनी के द्वारा अपने मॉडल में शुरू से ऐसे परफॉर्मेंस मैनेजमेंट दिए गए थे। इन फीचर्स में कुछ सामान्य प्रयास जो की एप्पल अपनी तरफ से यूजर्स को प्रयोग करने की सिफारिश करता है वह है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना, उच्च परिवेश तापमान से बचाव रखना, चार्जिंग के समय कुछ केस को डिवाइस से अलग कर देना और जब लंबे समय तक डिवाइस को स्टोर करना हो तो आधी चार्ज हुई अवस्था में स्टोर करके रखना।

एप्पल की अपनी वेबसाइट पर एक पेज भी इसके द्वारा बनाया गया है जिससे बैटरी लाइफ को बढ़ाने और आईफोन की लाइफ ज्यादा से ज्यादा बनाए रखने के टिप्स दिए गए है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…..

New WAP

How to update iPhone

> अपने आईफोन की सेटिंग पर सबसे पहले जाए

> यहां पर जनरल पर टैप करें

> उसके बाद सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

यहां पर आपको उपलब्ध अपडेट दिखाई देगा यदि आपको अपडेट यहां पर उपलब्ध दिखाई दे जाता है तो आप इस पर टैप करें। उसके बाद आपका आईफोन अपने आप अपडेट हो जाएगा और इसके लिए यह सुनिश्चित करने की फोन करें पर्याप्त बैटरी हो।

बैटरी लाइफ को स्क्रीन की ब्राइटनेस एडजस्ट करके भी बढ़ाया जा सकता है। जहां तक संभव हो सके वाई-फाई कनेक्शन का प्रयोग करना चाहिए।ऐसा करने से आपकी बैटरी काफी लंबे समय तक चलेगी और आईफोन स्क्रीन की ब्राइटनेस डम भी कर सकते हैं या फिर ऑटो ब्राइटनेस को टर्न ऑन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मार्केट में धमाल मचाने आ रहे है 55″ के शानदार स्मार्ट टीवी, साउंड क्वालिटी ऐसी घर बन जाएगा थिएटर

How to enable low power mode

iPhone यूजर बैटरी कम होने की स्थिति में को पावर मोड भी ऑन कर सकते हैं। जब हैंडसेट की पावर 20% या उससे कम आती है तो आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा। आप सिंगल टाइप के द्वारा को पावर मोड को टर्न ऑन कर सकते हैं।


Share on