Train Night Rules : रात के समय ट्रेन में यात्रा करते समय ना करे ये गलतियां, रात 10 के बाद नहीं करें यह काम वरना फसेंगे मुश्किलों में

Follow Us
Share on

Train Night Rules : भारत में ट्रेन एक सुविधाजनक साधन है यही वजह है कि बड़े पैमाने पर लोग ट्रेनों से यात्रा करते हैं। दूर की यात्रा हो या नजदीकी यात्रा हो लोग ट्रेनों से यात्रा करना ज्यादा सटीक समझते हैं। बदलते वक्त के साथ रेलवे के द्वारा लोगों को कई तरह की सुविधा ट्रेनों में प्रदान की जाती है।

New WAP

ट्रेन में सफर के दौरान नहीं कर सकते हैं यह काम

हालांकि आप अगर ट्रेन में यात्रा करते हैं तो आपको रेलवे के कुछ कायदे कानून की जानकारी होनी चाहिए। ट्रेन में सफर के दौरान कई तरह के नियम बनाए गए होते हैं जिनका अगर आप पालन नहीं करते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

ट्रेन में सफर के दौरान कोई भी यात्री रात (Train Night Rules) के समय मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाना बजाकर नहीं सुन सकता है।अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। रात के समय लोग सो रहे होते हैं ऐसे में मोबाइल फोन में गाना बजाने से नींद में डिस्टरबेंस आएगी।

रात में नहीं कर सकते हैं हंगामा

रात के समय आप ट्रेन के डिब्बे में हंगामा नहीं कर सकते हैं या फिर किसी भी तरह का टॉर्च या लाइट नहीं जला सकते हैं। ऐसा करने से लोगों को परेशानी होगी और ऐसे में रेलवे आपके खिलाफ एक्शन ले सकता है।

New WAP

Also Read : खो गया आपका काउंटर टिकट तो क्या उसकी फोटो से कर सकते हैं यात्रा, जानिए क्या है रेलवे का नियम

रात 10 के बाद TTE नहीं चेक कर सकता टिकट

TTE रेलवे के नियम के अनुसार रात 10:00 के बाद और सुबह 6:00 के पहले टिकट चेक नहीं कर सकता है। हालांकि अगर आपकी ट्रेन रात के समय खुली है तो फिर टिकट चेक किया जा सकता है। रात के समय TTE आपको परेशान नहीं कर सकता है। अगर कोई आपको रात के समय परेशान करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।


Share on