Cheapest Personal Loan : यहां मिल रहा है सबसे सस्ता लोन, लगेगा एक फीसदी ब्याज, नहीं रखना होगा कुछ भी गिरवी प्रक्रिया भी है आसान

Follow Us
Share on

Cheapest Personal Loan : अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाए और आपके पास पर्याप्त फंड मौजूद न हो तो आपके दिल में लोन लेने का विचार आता है। लोन अलग-अलग तरह के होते हैं। होम लोन कार लोन पर्सनल लोन आदि लोन बैंकों से मिलते हैं, अचानक किसी का तबीयत खराब हो जाए या कोई मुसीबत आ जाए तो अक्सर पर्सनल लोन लिया जाता है। पर्सनल लोन सबसे महंगे कर्ज में से एक होता है। पर्सनल लोन 12-13% से ऊपर के ब्याज पर मिलता है।

New WAP

PPF अकाउंट अगर आपके पास है तो आपको बड़ी मदद मिल सकती है। इसके जरिए आप एक परसेंट ब्याज पर लोन (Cheapest Personal Loan) ले सकते हैं। जी हां यह बिल्कुल सही बात है। लेकिन यह लोन लेना इतना आसान नहीं है इसमें आपको कई तरह की परेशानी आ सकती है।

जानिए कैसे मिलेगा एक परसेंट पर लोन

अभी PPF पर सालाना 7.01 फ़ीसदी का ब्याज मिल रहा है। अगर आप इस जमा राशि पर लोन लेते हैं तो आपको 8.1 फीसदीं पर कर्ज मिलेगा। यानी कि आपको अपने जेब से एक फीसदी ब्याज चुकाना होगा। अगर PPF पर मिलने वाले रिटर्न में बढ़ोतरी होती है तो लोन के ब्याज दर में भी बढ़ोतरी होगी।

प्रक्रिया है इसकी बेहद आसान

इस लोन को लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है। इसके लिए आपको अधिक कागजी कार्यवाही में उलझना नहीं पड़ता है और ना ही इनकम प्रूफ आदि दिखाने की जरूरत होती है। आप अपने PPF अकाउंट पर लोन ले रहे हैं, इसे सुरक्षित कर्ज की तरह देखा जाता है। फिर से वापस लौट के लिए आपको 36 महीने या 3 साल का समय मिलेगा।

New WAP

Also Read : चलती ट्रेन में कौन सी सीट कब होगी खाली और कौन सी हो चुकी है खली? बिना TTE इस तरह करें पता

अगर इस समय तक आप कर्ज नहीं लौट पाते हैं तो आपको 6 फीसदीं ब्याज देना होगा। यानी कि आठ फ़ीसदी का रिटर्न और 6 फीसदी उसके ऊपर से आपको कर्ज ब्याज के रूप में देना होगा।

जानिए कैसे ले सकते हैं PPF पर लोन

PPF पर लोन लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस से जाकर एक फॉर्म D लेना होगा इसके बाद आपको फॉर्म भरकर वहां जमा कारण जहां आपका PPF अकाउंट है. ध्यान देना होगा कि लोन आपका PPF अकाउंट के 25 फ़ीसदी के बराबर ही मिलेगा.


Share on