2G/3G Network Discontinue : पुराने फोन में काम करना बंद कर देंगी सिम, JIO और VI ने सरकार से की है नेटवर्क हटाने की मांग

Follow Us
Share on

2G/3G Network Discontinue : भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल की तरफ से 5G सर्विस को रोल आउट कर दिया गया है। लेकिन अभी बहुत सारे यूजर्स है जो 2G या 3G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अब जियो और वोडाफोन आइडिया कंपनी सरकार से मांग कर रही हैं की 2G और 3G नेटवर्क को बंद कर दिया जाए और सभी यूजर्स को 4G /5G नेटवर्क्स पर माइग्रेट किया जाए।

New WAP

दोनों टेलीकॉम ऑपरेटरों ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तौर से अभी कुछ समय पहले ही 5G इकोसिस्टम के जरिए डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन से जुड़ा कंसलटिंग पेपर पब्लिश किए जाने का सुझाव दिया था। जियो और वोडाफोन का मानना है कि मौजूदा 2G और 3G नेटवर्क यूजर को 4G पर माइग्रेट करना चाहिए जिससे नए डेवलपमेंट में मदद मिलेगी।

TRAI के तरफ से मांगे गए जरूरी सुझाव

कंसलटिंग पेपर पब्लिश करने के बाद TRAI मैं भारत में 5G इकोसिस्टम तैयार करने वाली चुनौतियां दूर करने के लिए और नए विकल्प यूजर्स को देने के लिए कई तरह के सुझाव मांगे थे। जियो और वोडाफोन में सरकार से मांग की है कि पुराने नेटवर्क के इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को नए पर माइग्रेट करते हुए उन्हें फेज आउट किया जाए।

2G और 3G सेवाओं को बंद (2G/3G Network Discontinue) करते हुए 4G और 5G पर माइग्रेशन इतना भी आसान नहीं होने वाला। इस मामले में सबसे बड़ी चुनौती 4G और 5G सपोर्ट वाले फोंस और डिवाइसेज की कीमत से जुड़ी हुई है।भारत की बड़ी आबादी सस्ते होने के चलते फीचर फोन का इस्तेमाल करती है जो 4G सपोर्ट नहीं करता है।

New WAP

Also Read : Whatsapp ने यूजर्स को दिया जबरदस्त झटका, अब इस फीचर का लाभ उठाने के लिए हर महीने चुकाने होंगे इतने रुपये

वहीं दूसरी तरफ 5G कनेक्टिविटी के लिए पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध नहीं होने की वजह से चुनौती साबित हो सकती है। जिओ के द्वारा 6Hz बैंड फूल C बैंड और 128GHz बैंड के अलावा E बैंड और V बैंड स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कर रहा है जिसे बेहतर 5G का फायदा देश भर के लोगों को मिलेगा। हालांकि यह बड़ा फैसला सरकार के लंबे विचार के बाद ही हो सकता है।


Share on