BSNL 299 Plan : Jio-Airtel को टक्कर देने BSNL लेकर आया है 299 वाला जबरदस्त प्लान, कम रिचार्ज में मिलेगी यह सुविधा

Follow Us
Share on

BSNL 299 Plan : जियो और एयरटेल के प्रीपेड प्लान की चर्चा अक्सर देखने को मिलती है। लेकिन भारत संचार निगम लिमिटेड के रिचार्ज प्लान भी काफी आकर्षक होते हैं। बीएसएनल बाकि कंपनियों के मुकाबले ज्यादा फायदे और ज्यादा डाटा वाला प्लान ऑफर करती है।

New WAP

BSNL 299 Plan की खासियत

बीएसएनएल की तैयारी जल्द से जल्द भारत में अपने 4G मोबाइल नेटवर्क को लॉन्च करने की है और कंपनी के तरफ से ₹299 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान भी लाया गया है। यह उनके लिए फायदेमंद है जो कम दाम में ज्यादा डाटा की चाह रखते हैं।

बीएसएनएल के 299 के प्रीपेड प्लान में आपको रोजाना 3GB का डाटा मिलेगा। शायद ही कोई और टेलीकॉम कंपनी इस कीमत पर 3GB डाटा देती हो और सबसे बड़ी बात है कि यह 30 दिनों तक वैलिड रहेगा। बीएसएनएल के 299 के प्रीपेड प्लान पर यूजर्स को रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का भी वह फायदा उठा सकते हैं कोई और बेनिफिट इस प्लान में आप नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें : 50MP वाला Redmi प्राइम स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 749 रुपए में, यहां चल रहा है बंपर ऑफर

New WAP

कब तक लांच होगी बीएसएनएल की 4G सेवा

बीएसएनल जल्दी भारत में 4G और 5G की शुरुआत करने वाला है। इसके लिए सरकार से 89 हजार करोड रुपए की रिवाइवल पैकेज की स्वीकृति भी दे दी। कंपनी कई महीने पहले ही 20000 4G टावर लगाने का काम शुरू कर दिया है और साल के अंत तक पटना में बीएसएनएल 4G मोबाइल सेवा शुरू हो जाएगी।


Share on