बायकॉट ट्रेंड पर फूटा Arjun Kapoor का गुस्सा, बोले-”चुप रहकर गलती कर दी…काफी कीचड़ झेल लिया..अब सबक सिखाना जरूरी”

Follow Us
Share on

Arjun Kapoor: बी टाउन के जाने-माने कलाकार अर्जुन कपूर इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एक विलन रिटर्न को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में है बता दें कि फिल्म के दौरान अभिनेता की काफी शानदार अदाकारी देखने को मिली हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन काफी लंबे समय के बाद अर्जुन कपूर को फिल्म में देखा गया वैसे तो अभिनेता सोशल मीडिया पर हमेशा ही किसी ना किसी बात को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। अर्जुन कपूर जाने-माने फिल्मी घराने से संबंध रखते हैं। लेकिन इसके बाद भी वह फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने में अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं।

New WAP

Arjun Kapoor on Boycott

हालांकि अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों में नजर आ चुके अर्जुन कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म इश्कजादे में परिणीति चोपड़ा और उनके बीच काफी शानदार अदाकारी देखने को मिली थी। फिलहाल अर्जुन कपूर को लेकर हमेशा ही रहते हैं। जब से उनका नाम मलाइका अरोड़ा के साथ में जुड़ा है। इसके बाद से ही दोनों को लेकर आए दिन लोगों के बीच में चर्चा का विषय बने रहते हैं। अर्जुन कपूर अपनी बेबाकी को लेकर भी लोगों के बीच में सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। वहां अक्सर अपनी पुरानी जिंदगी और अपने लव लाइफ को लेकर कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं।

लोग वास्तविकता से काफी दूर हैं..

लेकिन इस बार उन्होंने लगातार बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट किए जाने को लेकर काफी कुछ कह डाला है, जिसके बाद से ही वे सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ साक्षात्कार के दौरान दर्शकों के इस तरह के रवैया को लेकर काफी कुछ कहा है उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आप पानी सर के ऊपर से निकल चुका है लंबे समय से इंडस्ट्री से जुड़े लोग सहन करते आ रहे हैं लेकिन अब उन्हें भी आगे आना होगा। उन्हीने कहा है कि लोगों ने जबरन का एक ट्रेंड बना दिया है जिसका खामियाजा बॉलीवुड कलाकार और फिल्मों को भुगतना पड़ रहा है।

New WAP

Arjun kapoor1

अर्जुन कपूर ने आगे साक्षात्कार में कहा कि लंबे समय से यहां सब कुछ होता आया है जिसकी वजह से कई अच्छी-अच्छी फिल्मों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा है कि अब समय आ चुका है कि अब इंडस्ट्री के लोगों को भी एकजुट होकर इस बारे में कुछ सोचना पड़ेगा काफी लंबे समय से सब इन चीजों को सहन करते आ रहे हैं। लेकिन अब यह बड़ी गलती साबित होता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि अर्जुन कपूर का यह इंटरव्यू काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कुछ समय पहले भी उन्होंने फिल्मों के विरोध को लेकर काफी कुछ कहा था।

अभिनेता ने कहा कि दर्शकों के बीच आप पहले वाला उत्साह देखने को मिल ही नहीं रहा है लगातार किसी भी चीज पर गंदी चीजें पर की जाएगी तो उसकी रंगत वैसे ही बदल जाती है जहां पहले लोगों में शुक्रवार को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिलता था कि नई फिल्म रिलीज होने वाली है और दर्शकों की भीड़ लगाकर दी थी। लेकिन समय के साथ यहां रंग बदलती जा रही है इसका खामियाजा काफी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। काम की बात करें तो कलाकार जल्द ही आने वाली फिल्म कुत्ते में भी नजर आने वाले हैं।


Share on