Laundry Robot Machine : धोने के बाद तुरंत इस मशीन में डाल दे कपड़े बेहद खास तरीके से आयरन और फोल्ड होंगे कपड़े

Follow Us
Share on

Laundry Robot Machine : आज के समय में घरेलू उपकरण काफी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं।घरेलू उपकरणों में रोबोट वेक्यूम क्लीनर और वाशिंग मशीन आता है।लेकिन कपडे आयरन और फोल्ड करना भी ऑफ बहुत ही आसान हो गया है।

New WAP

एक कंपनी ने इस समस्या को दूर करने के लिए स्मार्ट तरीके से कपडे आयरन और फोल्ड करने वाली मशीन बनाया है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में….

बेहद खास है यह Laundry Robot Machine

Foldimate एक रोबोट है जो की कपड़ों को आयरन और फोल्ड करता है। इस रोबोट को Foldimate नाम की कंपनी के द्वारा बनाया गया है और यह मशीन 240 यूरो यानी की 22612 रुपए में उपलब्ध है।

https://twitter.com/FoldMate/status/1156645427053322240

आप अगर वर्किंग है और आपके कपड़े धोने के बाद आयरन और फोल्ड करने का टाइम नहीं मिलता है,तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह रोबोट आपके सभी परेशानियों को चुटकियों में दूर कर देगा।

New WAP

यह भी पढ़ें : हीटर और गीज़र चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, बस इन बातों का रखें ध्यान, बचेगा पैसा

आप कपड़े को धोने के बाद इसको इस टेक्नोलॉजी की मशीन में डाल देंगे और फिर अपने आप आपका कपड़ा सूखने के बाद आयरन हो जाएगा और साथ ही साथ फोल्ड भी हो जाएगा।


Share on