आमिर के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म ”रक्षा बंधन” पर छाए संकट के बादल, रिलीज के पहले ही उठी बायकॉट की मांग, जाने वजह

Follow Us
Share on

नया महीना चालू होते ही सिनेमाघरों में एक के बाद एक कई फिल्में दस्तक देने वाली है। ऐसे में जहां लोगों के बीच अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्म को देखने को लेकर काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी और ज्यादातर फिल्मों को लोगों द्वारा बॉयकॉट किया जा रहा है। बता दें कि आने वाली 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होने वाली है।

New WAP

Aamir Khan Akshay Kumar

लेकिन आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर उठ रही इस अपील के बाद दोनों ही कलाकारों ने लोगों से सिनेमा घर में आकर उनकी फिल्म देखने के लिए अपील की है। गौरतलब है कि पहले ही बॉलीवुड फिल्मों का हाल काफी ज्यादा बुरा देखने में आ रहा है।

New WAP

वहीं ऐसे में फिल्म का रिलीज से पहले ही विरोध होना कहीं ना कहीं निर्देशकों के लिए एक बुरे संकेत है। बता दें कि आने वाली 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भी रिलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्म को भी रिलीज से पहले ही बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म को भी सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बॉयकॉट किया जा रहा है।

बता दें कि फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लन के कुछ पुराने ट्वीट फिल्म रिलीज से पहले अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है। जिसमें वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निंदा करती हुई नजर आई यह ट्वीट सामने आने के बाद से ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रक्षाबंधन को भी सोशल मीडिया पर बॉयकॉट किया जा रहा है। जो कि अक्षय कुमार और फिल्म के निर्देशक के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने वालों ने के पीछे का कारण राइटर कनिका ढिल्लन को बताया है। उन्होंने कहा है कि कनिका ढिल्लन ने हिंदू संस्कृति के लिए आपत्तिजनक बातों का उपयोग किया है। यही कारण है कि फिल्म को रिलीज से पहले ही बॉयकॉट का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद कितना कमाल कर पाती है।


Share on