Acharya Balkrishna Net Worth : जानिए कैसे एक नेपाली भारत में बन गया 30000 करोड़ का मालिक, पढ़ें आचार्य बालकृष्ण की कहानी

Follow Us
Share on

Acharya Balkrishna Net Worth : आचार्य बालकृष्ण की गिनती भारत के बड़े कारोबारी में की जाती है। बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण ने बहुत कम दिन मे फर्श से अर्श की दूरी तय कर ली। आचार्य बालकृष्ण देश के सबसे बड़ी आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने वाले पतंजलि के अध्यक्ष और सीईओ है। उन्हें बाबा रामदेव का राइट हैंड भी कहा जाता है।

New WAP

आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि आयुर्वेद के जरिए अलग-अलग कृष्ण का कंज्यूमर प्रोडक्ट बेचकर काफी संपत्ति कमाई है। आज पतंजलि में आचार्य बालकृष्ण की हिस्सेदारी काफी ज्यादा है और उनकी गिनती Forbes के अरबपतियों के लिस्ट में होती है। आचार्य बालकृष्ण की उम्र 51 साल की है और वह देश के युवा रईस के लिस्ट में शामिल है। आज हम आपको आचार्य बालकृष्ण के बारे में बताएंगे।

आचार्य बालकृष्ण की शिक्षा और जन्म

बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna Net Worth) का जन्म 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार में हुआ था और उनकी मां का नाम सुमित्रा देवी और पिता का नाम बल्लभ सूबेदी है। बालकृष्ण नेपाल के रहने वाले हैं और भारत लौटने के बाद वह हरियाणा में खानपुर गुरुकुल गए जहां उनकी मुलाकात बाबा रामदेव से हुई। 1955 में आचार्य बालकृष्ण और आचार्य कर्मवीर ने मिलकर दिव्या योग मंदिर ट्रस्ट बनाया और इस ट्रस्ट की शुरुआत हरिद्वार की कृपालु बाग आश्रम में की गई। इस आश्रम में योग की शिक्षा दी जाती थी और धीरे-धीरे रामदेव ने देश भर में योग गुरु के रूप में अपनी पहचान बना ली।

साल 2006 में आचार्य बालकृष्ण आचार्य कर्मवीर और बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद की नींव डाली थी। इस कंपनी को बाबा रामदेव के फॉलोअर्स सुनीता और श्रवण पोद्दार की मदद से शुरू किया गया था और इन लोगों के लोन से यह कंपनी बहुत ही जल्द बड़ी बन गई थी।

New WAP

Also Read : पति संग बेहद सस्ते कपड़े पहनकर बच्चों को स्कूल छोड़ने गई ईशा अंबानी, सादगी पर फिदा हुए लोग

फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार आचार्य बालकृष्ण की अनुमानित नेटवर्क 3.8 बिलियन डॉलर है। लेकिन आचार्य बालकृष्ण कोई सैलरी नहीं लेते हैं और रोजाना 15 घंटे काम करते हैं। उनका मानना है कि लोगों की सेवा करना चाहिए और लो प्रोफाइल रहना चाहिए। 2022 में पतंजलि का टर्नओवर 40000 करोड़ पहुंच गया और बाबा रामदेव ने कहा कि 5 साल में इसे 2 गुना करेंगे।


Share on