इन दिनों हर तरफ बॉबी देओल की आने वाली वेब सीरीज आश्रम की चर्चाएं जोरों पर चल रही है। जिसमें वह खुद बाबा निराला का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी इस वेब सीरीज में नजर आने वाली है इतना ही नहीं आज हमें शादी करना है। आज हम इस web-series से संबंधित पांच ऐसे सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी आंख नहीं टिमटिम आप आएंगे।

आश्रम वेब सीरीज में मम्मी पहलवान का किरदार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है जो कि बाबा निराला के आश्रम में एक पहलवान के रूप में नजर आती है और कुश्ती करते हुए कई लोगों को बुरी तरह से घायल कर देती है इतना ही नहीं भागने की कोशिश करते हुए पम्मी पहलवान दो लोगों को बुरी तरह से जख्मी भी कर देती है, और भागने में सफल रहती है।

इतना ही नहीं इस वेब सीरीज में एक और सीन काफी लोगों को हैरान करने वाला था बाहर था शुद्धिकरण के नाम पर बाबा निराला ने मम्मी पहलवान के भाई का प्राइवेट पाठक कटवा दिया इस सीन को देखकर हर कोई काफी ज्यादा हैरानी हो गया था।

वेब सीरीज में मम्मी पहलवान की भाभी का किरदार में नजर आने वाली शक्ति की वाइफ बबीता काफी काफी शानदार किरदार देखने को मिलता है लेकिन शक्ति का शुद्धिकरण करवाने के बाद भाव आने वाला हर बात बबीता की इज्जत को तार-तार करते हुए नजर आते हैं।

बता दे कि बाबा निराला ने शक्ति का शुद्धिकरण करवाने के बाद बबीता के साथ जमकर इंटिमेट सीन दिए हैं काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रहा इतने ही नहीं है। बबीता और बाबा निराला के बीच कई बार इस तरह के सीन को दोहराया गया है।

बाबा निराला का किरदार इतना ज्यादा डेंजर बताया है कि बाबा हर नई लड़की को देखकर हवस के पुजारी बन जाते हैं और ऐसा ही कुछ उन्होंने पम्मी पहलवान के साथ में किया जब उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद पम्मी पहलवान की आंखें खुलती है और बाबा निराला के प्रति उनके मन में दुश्मनी का भाव पैदा होता है।