इंटरटेनमेंट के इस दुनिया में सभी इंडस्ट्री के कलाकार अपने आप में एक बड़ी पोजीशन और लोगों के दिलों में बड़ी जगह बनाए रखते हैं। लेकिन जब सभी के चहेते कलाकार एक के बाद एक अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले जाएं तो लोगों पर क्या बीत रही है इसका अंदाजा हाल ही में बंगाली इंडस्ट्री पर बीत रहा है। बता दें कि बीते 12 दिनों में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की 3 जानी मानी अभिनेत्रियों में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

इस खबर के सामने आने के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री में खौफ का माहौल पैदा हो चुका है इतना ही नहीं तीनों अभिनेत्री की मौत भी एक जैसी ही हुई है तीनों को अपने घर में फंदे से झूलता पाया गया है। अभिनेत्रियों की हवाई सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मची हुई है। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। एक के बाद एक तीन अभिनेत्रियों का अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाना लोगों को हजम नहीं हो रहा हैं।

वहीं पुलिस भी इस मामले की पूरी गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है। खबरों के अनुसार ऐक्ट्रेस मंजूषा नियोगी को उनके घर से 27 को मृत पाया गया था। अदाकारा फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली थी इतना ही नहीं उनके निधन से 2 दिन पहले ही एक और बंगाल इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा बिदिशा डे की भी मौत की खबर पुलिस को मिली थी बिदिशा डे ने भी फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया था।

सबसे पहले पुलिस को 15 मई को अभिनेत्री पल्लवी डे की मौत की खबर मिली थी। उन्होंने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनके निधन के बाद दो और अभिनेत्री ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया यह सभी अभिनेत्रियां बंगाली इंडस्ट्री से संबंध रखती है। उम्र में भी सभी अदाकारा ज्यादा बड़ी नहीं थी। इतना ही नहीं तीनों का मौत को गले लगाने का तरीका भी एक जैसा ही है। ऐसे में पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

तीनों अभिनेत्री को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तीनों पिछले काफी समय से डिप्रेशन के दौर से गुजर रही थी। हालांकि पुलिस द्वारा संपूर्ण जांच होने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि एक के बाद एक तीनों अभिनेत्रियों ने अपनी जीवन लीला समाप्त की लेकिन फिलहाल तो जिस तरह से इन अभिनेत्रियों ने अपनी जान दी है एक बार फिर इंडस्ट्री के काले राज ओपन होते हुए नजर आने वाले हैं।