महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और जाने-माने खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी आज क्रिकेट के मैदान से दूर है लेकिन इसके बाद भी उनकी लोकप्रियता उनके चाहने वालों के बीच में बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन और आईपीएल में नजर आते हैं। लेकिन उन्होंने भारतीय टीम में रहते हुए दौलत और शोहरत दोनों ही खूब कमाई है।

यही कारण है कि आज वे आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनके पास गाड़ियों का भी महंगा कलेक्शन मौजूद उनके पास Audi Q7, Mitsubishi Pajero SFX, Land Rover Freelander 2, Ferrari 599 GTO और Jeep Grand Cherokee Trackhawk के अलावा Hummer H2 भी मौजूद है इन सभी गाड़ियों की कीमत लाखों से लगाकर करोड़ो तक है।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह अपनी दमदार बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं हालांकि उन्होंने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आज भी वे लोगों के बीच में पहले जितने ही पसंद किए जाते हैं युवराज सिंह भी दौलत और शोहरत के मामले में किसी से कम नहीं है आज उनके पास गाड़ियों का कलेक्शन काफी आलीशान मौजूद है। उनके पास BMW X6M, BMW M3 Convertible, BMW M5 E60, Audi Q5, Bentley Flying Spur और Lamborghini Murciélago मौजूद हैं। वे ज्यादातर ढाई करोड़ की गाड़ी से घूमना पसंद करते हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मैदान पर जितना गेंदबाजों को पीटना पसंद करते हैं उतना ही वे आलीशान जिंदगी भी जीना पसंद करते हैं आज उनके पास करोड़ों कीमत की घड़ियां मौजूद है। इतना ही नहीं वे काफी महंगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं उनके पास Land Rover Range Rover और Mercedes AMG G63 गाड़ियों के अलावा Lamborghini Huracán Evo, गाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं जिसकी कीमत 3.73 करोड़ है।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

गॉड ऑफ क्रिकेट कहलाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर आज हर मामले में सबसे आगे हैं बता दें कि सभी फॉर्मेट से दूर रहने के बाद भी सचिन तेंदुलकर आज काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं। यही कारण है कि उनके पास गाड़ियों का कलेक्शन भी काफी महंगा मौजूद है लेकिन वे ज्यादातर BMW i8 से घूमना पसंद करते हैं। उसकी कीमत 2.62 करोड़ है।
विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज हर मामले में सभी खिलाड़ियों से आगे बता दें कि वे क्रिकेट के अलावा विज्ञापन से भी सालाना करोड़ों रुपए की अर्निंग करते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वे सालाना तकरीबन 1600 करोड रुपए कमा लेते हैं। यही है कि वह आज काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं और उनके पास भी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन मौजूद है जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में आती है। उनके पास Audi Q8, Audi Q7, Land Rover Range Rover Vogue SE और Bentley Flying Spur, Audi R8 V10 LMX के अलावा Bentley Continental Flying Spur कार भी मौजूद है जिसकी कीमत तकरीबन 3.50 करोड रुपए है।