लौट रहे है आपके चहिते लैम्ब्रेटा, LML और Luna, इलेक्ट्रिक अवतार में OLA, Athar, TVS के लिए बनेंगे मुसीबत

Follow Us
Share on

New Electric Two Wheeler : भारतीय बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है यही वजह है कि कुछ पुराने पॉपुलर टू व्हीलर अपने इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आने वाले हैं। पुराने समय के ICE मॉडल जो कि कॉफी पॉपुलर थे जिनके नाम है लैंब्रेटा, LML और काइनेटिक लूना। कुछ दिनों पहले ही काइनेटिक लूना को लेकर कंपनी के सीईओ ने घोषणा की थी कि जल्द ही आप इसका इलेक्ट्रिक अवतार देखेंगे। ऑटो एक्सपो में भी LML ने अपना स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर शोकेस किया है उम्मीद है जल्द ही यह लॉन्च होंगे।

New WAP

भारतीय बाजारों में जो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं उनमें ओला, एथर और हीरो के मॉडल है। आज हम आपको 90 के दशक के पॉपुलर ICE मॉडल लैंब्रेटा एलएमएल और काइनेटिक लूना के इलेक्ट्रिक अवतार के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Lambretta लैंब्रेटा

इटालियन स्कूटर ब्रांड लैंब्रेटा भारत में 1960 के दशक में काफी पॉपुलर था उस समय यह स्कूटर होना लोगों के लिए गर्व की बात होती थी। इटालियन स्कूटर ब्रांड लैंब्रेटा अपने पुराने डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हुआ है। हालांकि इस स्कूटर का डिजाइन पुराना है लेकिन फीचर्स इसमें नए जमाने के जोड़े गए हैं। अभी तक इसकी अधिकारिक जानकारी है तो सामने नहीं आई है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें रेट्रोग्रेट और एडवांस दोनों की झलकियां दिखेंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपने डिजाइन और फीचर्स के साथ स्कूटर दूसरी बड़ी कंपनियों को कंपटीशन जरूर देगा।

यह भी पढ़ें : आज ही घर लाये SUV का मजा देने वाली प्रीमियम हैचबैक Maruti Fronx, फुल पैसा वसूल है कार

New WAP

LML एलएमएल

एलएमएल जोकि लोहिया मशीन लिमिटेड द्वारा 70 के दशक में प्रारंभ की गई कंपनी है जो कि उत्तर प्रदेश में स्थापित थी। 90 के दशक में एलएमएल का वेस्पा स्कूटर काफी पॉपुलर था लेकिन धीरे-धीरे इसकी गाड़ियों की मांग कम हो गई और इसके कई मॉडल भारतीय बाजार से गायब हो गए। एक बार फिर एलएमएल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ वापसी के लिए तैयार है। एलएमएल ने अपना ई स्कूटर जिसका नाम स्टार e-scooter रखा गया है दिसंबर में लांच किया जाएगा। कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर की रेंज भारत में बिकने वाले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा होगी। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि देश के ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनियां हीरो, टीवीएस, बजाज ऑटो और ओला की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें : 13 लाख में मिल रही यह 8 सीटर फॅमिली कार तो फिर क्यों लेना 5 सीटर SUV, Tata, Maruti की बोलती बंद

Kinetic Luna काइनेटिक लूना

90 के दशक में महिलाओं की पहली पसंद काइनेटिक लूना एक बार फिर अपने नए रूप में लोगों का दिल जीतने आ रही है। अपने नए अवतार में काइनेटिक लूना की डिजाइन में बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं है लेकिन इसमें से पैडल हटा दिए गए हैं। पहले की ही तरह इसे काफी सिंपल डिजाइन किया गया है। अपने पुराने रूप में लूना में 50 सीसी का इंजन हुआ करता था जोकि पेडल से स्टार्ट किया जाता था लेकिन अब यह सेल्फ स्टार्ट के साथ अपने इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी। कंपनी को यह उम्मीद है कि एक बार फिर E-Luna देश की जनता के दिलों पर राज करेगी।


Share on