Vi Free Flight Ticket Offer : Vi लाया है अब तक का सबसे जबरदस्त ऑफर, इस ऐप से रिचार्ज करने पर होगा ₹5000 का फायदा

Photo of author

By Jyoti Mishra

Vi Free Flight Ticket Offer

Vi Free Flight Ticket Offer : वोडाफोन के द्वारा अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए कई तरह के नए और खास सेलिब्रिटी ऑफर की घोषणा की जाती है। रिचार्ज एंड फ्लाई नाम ऑफ़ टेलीकॉम कंपनी के द्वारा EaseMy Trip के साथ मिलकर एक बहुत बड़े ऑफर की घोषणा की गई है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स और क्या है ऑफर और कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा……

New WAP

Vi Free Flight Ticket Offer क्या होता है

26 से 30 सितंबर 2023 के बीच वोडाफोन एप के माध्यम से रिचार्ज करने वाले vi यूजर्स को हर घंटे ₹5000 तक की मुफ्त फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिलेगा। यूजर्स ज्यादा कीमत वाले टिकट बुक करने पर ₹5000 के छूट का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही 5 दिन के ऑफर अवधि के दौरान आपको इंटरनेट और साथ ही वोडाफोन एप के माध्यम से चुनिंदा रिचार्ज पर बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 50 जीबी तक का डाटा फ्री मिलेगा। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि यह ऑफर आपको केवल वोडाफोन एप से रिचार्ज करने पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : आधे से भी कम कीमत में मिल रहे है 65 इंच के यह 3 Smart TV, बड़ी बचत के लिए जल्द करें खरीदारी

New WAP

वोडाफोन में प्लान की घटा दी वैलिडिटी

वोडाफोन आइडिया ने अपने दो प्रीपेड प्लान में इस महीने हम बदलाव किया है। आपको बता दे कि यह बदलाव प्लान की वैलिडिटी से भी जुड़ा हुआ है। वोडाफोन के द्वारा 99 रुपए और 128 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 13 दिन तक काम कर दी गई है।

google news follow button