इंदौर में बनाई गई Team Indian के खिलाड़ियों की 7700 स्क्वायर फीट की विश्व की सबसे बड़ी 3D रंगोली, 45 घंटे में हुई तैयार

Follow Us
Share on

रंगोली क्वीन शिखा शर्मा ने शनिवार को इंदौर के एमबी खालसा कॉलेज में 3डी रंगोली बनाकर एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है रंगोली क्वीन उर्फ शिखा शर्मा ने विशाल 7700 स्क्वेयर फिट रंगोली बनाकर पांचवा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, वर्ल्ड कप के साथ भारतीय टीम को शिखा शर्मा और उनकी टीम ने विशाल रंगोली बनाकर दर्शाया है। शिखा की टीम में उनके 20 स्टूडेंट है और लगभग 45 घंटों की मेहनत के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी लेते हुए दर्शाया है।

New WAP

7700 sq ft 3D Rangoli for Team India

रंगोली में भारतीय टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को दिखाया गया है और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को दर्शाया है शनिवार की सुबह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय जी द्वारा विशेष रुप से 100 करोड़ मुक्त टीकाकरण के लिए मोदी जी को धन्यवाद दिया गया विजयवर्गी जी ने शिखा का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी इस कला को बेहद रोचक और अविश्वसनीय बताया और कहा कि शिखा अपनी कला के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी आगे बढ़ा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Artist shikha Sharma (@shikha.s_art)

वहीं प्रतिभाशाली शिखा और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए भारत का उज्जवल भविष्य बताया, इंटरनेशनल रंगोली आर्टिस्ट शिखा शर्मा जो इंदौर की स्वच्छता अभियान की ब्रांड एंबेसडर भी हैं और रंगोली क्वीन के नाम से विश्व प्रसिद्ध है 4th वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद, 70 नेशनल, इंटरनेशनल अवार्ड के विनर रह चुकी शिखा शर्मा आज ना सिर्फ अपने इंदौर शहर का नाम रोशन कर रही है बल्कि पूरे विश्व में अपनी कला से भारत का गौरव बनी हुई है।

New WAP


Share on