31.1 C
New Delhi
Saturday, May 27, 2023
spot_img

इस देश में बनाई गई प्लास्टिक की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी टीशर्ट, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Guinness World Record: कपड़ों को इंसान के साइज के अनुसार बनाया जाता है लेकिन आपने ज्यादा से ज्यादा ट्रिपल एक्शन तक के कपड़े देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी टीशर्ट से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसका नाम गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हाल ही में दर्ज हुआ है। इस टी-शर्ट की खासियत यह है कि इसे प्लास्टिक की मदद से बनाया गया है।

New WAP

बता दें कि, यह कारनामा किया गया है रोमानिया में जहां आधे मिलियन प्लास्टिक बॉटल्स को रिसाइकिल करने के बाद इस विशाल टी-शर्ट का निर्माण किया गया है, जिसका नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। गौरतलब है कि, इस मास्टरपीस Asociatia 11 even, Kaufland Romania और Federatio Romana ने मिलकर तैयार किया है।

New WAP

वहीं टी-शर्ट के आकार की बात की जाए तो इसकी लंबाई 108.96 मीटर और चौड़ाई 73.48 मीटर हैं। इस विशाल टीशर्ट को बनाने के लिए 50,000 से ज्यादा बोतल को रिसाइकल किया गया है, जिसमें नॉर्मल और रंगीन दोनों तरह की बोतल शामिल है टी-शर्ट को देखकर आप समझ सकते हैं कि इसे सफेद और बीच से रंगीन रूप में बनाया गया है, जो कि काफी विशाल है।

DeepMeena
DeepMeena
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles