Guinness World Record: कपड़ों को इंसान के साइज के अनुसार बनाया जाता है लेकिन आपने ज्यादा से ज्यादा ट्रिपल एक्शन तक के कपड़े देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी टीशर्ट से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसका नाम गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हाल ही में दर्ज हुआ है। इस टी-शर्ट की खासियत यह है कि इसे प्लास्टिक की मदद से बनाया गया है।
बता दें कि, यह कारनामा किया गया है रोमानिया में जहां आधे मिलियन प्लास्टिक बॉटल्स को रिसाइकिल करने के बाद इस विशाल टी-शर्ट का निर्माण किया गया है, जिसका नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। गौरतलब है कि, इस मास्टरपीस Asociatia 11 even, Kaufland Romania और Federatio Romana ने मिलकर तैयार किया है।
The largest t-shirt is 108.96 m (357.48 feet) long and 73.48 m (241.08 feet) wide, achieved by Asociatia 11even, Kaufland Romania and Federatia Romana.
After the record attempt, the t-shirt was broken down into 10,000 individual items of clothing for underprivileged children. pic.twitter.com/lFVS9hIbPw
— #GWR2024 OUT NOW (@GWR) May 24, 2023
वहीं टी-शर्ट के आकार की बात की जाए तो इसकी लंबाई 108.96 मीटर और चौड़ाई 73.48 मीटर हैं। इस विशाल टीशर्ट को बनाने के लिए 50,000 से ज्यादा बोतल को रिसाइकल किया गया है, जिसमें नॉर्मल और रंगीन दोनों तरह की बोतल शामिल है टी-शर्ट को देखकर आप समझ सकते हैं कि इसे सफेद और बीच से रंगीन रूप में बनाया गया है, जो कि काफी विशाल है।