इस देश में बनाई गई प्लास्टिक की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी टीशर्ट, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Photo of author

By DeepMeena

Guinness World Record

Guinness World Record: कपड़ों को इंसान के साइज के अनुसार बनाया जाता है लेकिन आपने ज्यादा से ज्यादा ट्रिपल एक्शन तक के कपड़े देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे बड़ी टीशर्ट से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिसका नाम गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हाल ही में दर्ज हुआ है। इस टी-शर्ट की खासियत यह है कि इसे प्लास्टिक की मदद से बनाया गया है।

New WAP

बता दें कि, यह कारनामा किया गया है रोमानिया में जहां आधे मिलियन प्लास्टिक बॉटल्स को रिसाइकिल करने के बाद इस विशाल टी-शर्ट का निर्माण किया गया है, जिसका नाम हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। गौरतलब है कि, इस मास्टरपीस Asociatia 11 even, Kaufland Romania और Federatio Romana ने मिलकर तैयार किया है।

वहीं टी-शर्ट के आकार की बात की जाए तो इसकी लंबाई 108.96 मीटर और चौड़ाई 73.48 मीटर हैं। इस विशाल टीशर्ट को बनाने के लिए 50,000 से ज्यादा बोतल को रिसाइकल किया गया है, जिसमें नॉर्मल और रंगीन दोनों तरह की बोतल शामिल है टी-शर्ट को देखकर आप समझ सकते हैं कि इसे सफेद और बीच से रंगीन रूप में बनाया गया है, जो कि काफी विशाल है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment