टीवी के मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा निरंतर 13 वर्षों से लगातार लोगों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है इस शो के माध्यम से कई कलाकारों ने घर-घर में बड़ी पहचान बनाई है। बता दें कि शो में नजर आने वाले कलाकारों की इतनी ज्यादा लोकप्रियता है कि आज उन्हें उनके नाम से ज्यादा उनके किरदार के नाम से जाना जाता है। सभी कलाकारों ने शो के माध्यम से अपने अलग-अलग किरदार से लोगों के बीच में पहचान बनाई है।
लेकिन बहुत से कलाकार ऐसे हैं जो इस सीरियल की जान कहे जाते हैं इनमें ही एक नाम आता है दिलीप जोशी यानी तारक मेहता शो के जेठालाल का जिन का किरदार सभी को काफी ज्यादा पसंद आता है पिछले 13 सालों से निरंतर शो के साथ जुड़े जेठालाल को लेकर कई तरह की कमरे इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जेठालाल जल्द ही लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहने वाले है।
राज उनादकट पहले ही छोड़ चुके है शो
याद दिला दें कि इस तरह की खबरें कुछ समय पहले टप्पू का किरदार निभाने वाले राज को लेकर आई थी। इतना ही नहीं अब तक कई कलाकार शो को अलविदा कह चुके हैं जिनमें दया बेन का भी नाम शामिल है। तेजी से चल रही इन खबरों को लेकर दिलीप जोशी ने चुप्पी तोड़ते हुए इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्हें इस शो के माध्यम से बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है आज भी जो कुछ भी है। इस शो के माध्यम से ही तो वे इस शो को नहीं छोड़ने वाले हैं। इस शो ने उन्हें काफी कुछ दिया है।
दिलीप जोशी ने आगे बताया कि यहा शो 13 सालों से सभी का पसंदीदा रहा है। और अभी भी अच्छा चल रहा है तो ऐसे में इस शो को भी नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में साफ कर दिया है कि जिस तरह की खबरें चल रही है वह सब बेबुनियाद है वह शो को नहीं छोड़ने वाले हैं बताते चलें कि दिलीप जोशी आज जितने बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं उसमें सबसे बड़ा योगदान तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कर रहा है इस सोच से ही उन्होंने लोगों के बीच में लोकप्रियता दौलत और शोहरत दोनों ही खूब बनाई है।