दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले को 14 जून को 1 साल का समय कंप्लीट हो जाएगा। लेकिन आज भी उनके फैंस उनको सोशल मीडिया के माध्यम से याद करते रहते हैं। बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा जब सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम का हैशटैग ट्रेंड करते हुए नहीं दिखा हो। पिछले 1 साल से लगातार देखते आ रहे हैं कि आए दिन उनका हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है।
लेकिन आज आपको सुशांत सिंह से जुड़ी ऐसी बात बताने जा रहे हैं। जिनसे आप आज तक अनजान रहे होंगे। अभिनेता ने अपने अभिनय से ज्यादा अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीता है। सुशांत एक ऐसे अभिनेता थे। जिन्होंने कभी भी किसी को इतने बड़े स्टार होने के बाद भी यह अहसास नहीं होने दिया कि वे किसी बड़े स्टार के साथ खड़े हैं। वे एक दम सिंपल रहना पसंद करते थे। इतना ही नहीं उनको अभिनय एक्टिंग से बेहद प्यार था।
वैसे तो आए दिन अभिनेता से जुड़ी कई खबरे सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लेकिन आज हम उनकी पुण्यतिथि से पहले उनका एक इंटरव्यू के दौरान दिए गए अपने बयान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे पढ़ आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि अभिनेता आज हमारे बीच मौजूद होते तो वे अपनी लाइफ में कितनी आगे जाते।
फिल्मों में अपने बहुत अभिनेता को काम करते हुए देखा होगा। जिन्होंने आज अपने काम के दम पर बड़ी उचाईयों को छुआ है। सुशांत भी उन्हीं अभिनेताओं में से एक थे। उन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्में की और फिल्मों में किए जाने वाले हर किरदार को उन्होंने जिया है। वे उन्हें रिअलिटी देते थे। वे अपने हर अभिनय में एक दम घुल जाया करते थे। यही कारण है कि लोगों को उनकी कमी आज भी खलती है।
#Raabta #Day1 Our @itsSSR & @kritisanon on the sets of #Raabta pic.twitter.com/WWHTMCgLmN
— Raabta Movie (@RaabtaMovie) April 12, 2016
इतना ही नहीं एक बार इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने बताया था कि उन्हें अभिनय से इतना ज्यादा प्यार है कि वह बिना पैसों के भी काम कर सकते हैं उन्होंने कहा कि“मैं फिल्मों में काम करता हूं क्योंकि मैं अभिनय से प्यार करता हूं। अगर आप मुझे मंच पर ले जाएं और 500 रुपये दें तो भी मैं अभिनय करना पसंद करूंगा। क्योंकि मेरे लिए पैसे मायने नहीं रखता मेरे लिए एक्टिंग अदाकारी सबसे ज्यादा मायने रखती है।”