जब शादीशुदा होने के बाद भी उदित नारायण ने कर ली थी दूसरी शादी, कोर्ट ने सुनाया था अनोखा फैसला

Follow Us
Share on

हिंदी सिनेमा में लगभग 4 दशकों से अपनी आवाज और गीतों पर लोगों को थिरकाने वाले मशहूर गायक उदित नारायण (udit narayan) के गाए हुए गीतों को तो आपने जरूर सुना ही होगा। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई एवरग्रीन गानों को गाया है यही कारण है कि उनकी गिनती आज भी लोग उनके द्वारा गाए कई गीतों को सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। 80 और 90 के दशक में बहुत कमीशन में ऐसी थी जिसमें इस कलाकार ने अपनी आवाज ना दी हो।

New WAP

Udit Narayan Family

लेकिन आज हम आपको उदित नारायण से जुड़ी ऐसी जानकारी देने वाले हैं। जिसके बारे में शायद आप आज तक नहीं जानते होंगे। हर अभिनेता की तरह उदित नारायण की भी लव स्टोरी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग रही है। तो चलो आज आपको उदित नारायण की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं। उदित नारायण बिहार के एक छोटे से गांव से आते हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई नेपाल में रहकर की है और संगीत की दुनिया में कदम रखने के लिए गए मुंबई आए।

Deepa Narayan Jha

New WAP

संगीत की दुनिया में कदम रखने से पहले उदित नारायण अपनी आवाज रेडियो के माध्यम से लोगों के दिलों तक भी पहुंचा चुकें हैं। बता दे कि उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में नेपाल में रहते हुए ही वहां पर एक रेडियो स्टेशन में काम भी किया जहां वे रेडियो के लिए गाया करते थे। इसके बाद वे अपने करियर में और आगे बढ़ने के लिए माया नगरी मुंबई आ पहुंचे जहां उनकी पहली बार मुलाकात दीपा गहतराज से हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepa narayan jha (@deepsnarayanjha)


जिसमें उदित नारायण दीपा से मिले थे उस समय दीपा भी अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आई थी। मूल रूप से वह भी नेपाल की रहने वाली थी इसके कारण दोनों के बीच में दोस्ती होने में ज्यादा समय नहीं लगा। और अपने करियर को लेकर दोनों के बीच में मुलाकात होती रही और यह मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई दोनों को जब इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने देर ना करते हुए साल 1985 में शादी करली। कुछ समय बाद दीपा और उदित की खुशी बढ़ाने के लिए उनके घर में आदित्य नारायण का जन्म हुआ दोनों इस बच्चे को लेकर काफी ज्यादा खुश रहने लगे थे।

Udit-Narayan-First-Wife-Ranjana

लेकिन अचानक ही उनकी इस खुशी में बुरा वक्त भी आ गया। बताया जाता है कि साल 2006 में एक रंजना नाम की महिला द्वारा उदित नारायण को अपना पति बता दिया गया था। और जिसके बाद या खबर आग की तरह मीडिया में फैल गई लेकिन बाद में कलाकार ने सामने आकर इस बात को नकारते हुए कहा कि यह बात पूरी तरीके से गलत है उनका इस महिला से ऐसा कोई संबंध नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udit Narayan (@uditnarayanmusic)


वही उदित नारायण द्वारा इस रिश्ते को इस तरह नकार देने के बाद रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने कोर्ट के सामने बेसहारे सबूत पेश किए जिससे यह साबित हो सके कि वह उदित नारायण की पहली पत्नी है जब सारे सबूत उदित नारायण के खिलाफ थे तब जाकर उदित नारायण ने भी माना कि हां वह उनकी पत्नी है। जिसके बाद में उन्होंने कोर्ट के सामने ही इस बात को कबूल लिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udit Narayan (@uditnarayanmusic)


बाद में रंजना ने शादी को लेकर कई राज खोले थे उन्होंने बताया था कि उदित नारायण उन्हें जीवन लीला समाप्त करने की धमकियां दिया करते थे। इसको लेकर वे कभी सार्वजनिक होकर सामने नहीं आई और ना ही अपनी और उदित नारायण की शादी की बात किसी से की और गांव में रहकर ही उनका इंतजार किया। वहीं उनके इस तरह बोलने के बाद सब को पता चल गया की उदित ने अपनी शादी छिपाकर दूसरी शादी की थी।


Share on