जब अपने पिता का नाम बताने में शर्मिंदगी महसूस करते थे करण जौहर, दोस्तों से बोला करते थे झूठ

Follow Us
Share on

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज करण जौहर बड़ा नाम है बता दें कि वह अपने अब तक के करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई फिल्म दे चुके वह बड़े निर्माता और निर्देशक की गिनती में शुमार है उन्होंने फिल्म बनाने से लेकर बड़े शो को होस्ट करने तक काफी कुछ अपने करियर में काम किया है। करण जौहर अपनी हर फिल्म में कुछ नया करने का प्रयास करते हैं।

New WAP

Director Karan Johar

करण ने बहुत से कलाकारों को फिल्मों में एंट्री दी लेकिन आज हम उनके जीवन से जुड़ा एक ऐसा किसका आपको बताने जा रहे हैं जिस के बारे में बहुत कम ही लोग ही जानते हैं। करण जौहर की बात की जाए तो वह जन्म से ही एक फिल्मी बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं यही कारण है कि उनकी बॉलीवुड फिल्मों में रुचि बहुत छोटी उम्र में ही देखने को मिल गई थी। उन्होंने स्कूल के दिनों में ही मन बना लिया था कि उन्हें आगे चलकर फिल्मों में ही काम करना है।

लेकिन इस बात को भी बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनको फिल्म मेकिंग की कला उनके पिता यश जौहर द्वारा दी गई है। करण जौहर के पिता इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर रहे हैं। उन्होंने हिट फिल्म अग्निपथ को बनाया था। इसके अलावा भी उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी। आज करण जौहर अपने पिता के कदमों पर चलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल करने में सफल रहे हैं।

New WAP

yash johar karan johar

लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी था जब करण जौहर अपने पिता का नाम लेने में भी शर्मिंदगी महसूस करते थे। इस बात की जानकारी खुद कारण ने एक शो के दौरान दी थी। करण जौहर ने इस दौरान बताया कि वह किसी को भी यह बात नहीं बताते थे कि उनके पिता एक फिल्म निर्माता है। इस तरह अपने पिता की सच्चाई छुपाने का कारण भी काफी अजीबोगरीब था। करण ने बताया कि वे साउथ बॉम्बे में रहा करते थे। जहां कोई भी हिंदी फिल्मों को नहीं देखता था।

करण जौहर ने इस दौरान बताया कि पूरी इंडस्ट्री बांद्रा में रहा करती थी। ऐसे में जब उनसे कोई भी पूछता था कि वह हिंदी सिनेमा से है तो वे झूठ बोल दिया करते थे। करण ने बताया कि वह अक्सर अपने पिता को फिल्ममेकर ना बताते हुए एक बड़ा बिजनेसमैन बताया करते थे। क्योंकि जिस समय वे झूठ बोला करते थे उस समय उनके पिता फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं हो रहे थे उनकी एक फिल्म आई मुकद्दर का सिकंदर इस दौरान उनके कई बड़े-बड़े पोस्टर लगे लेकिन यह मिस्टर इंडिया के आगे फ्लॉप रही।

Yash Johar

शो के दौरान करण जौहर ने बताया कि जब उनके पिता के शहर में बड़े बड़े अक्षरों के पोस्टर लगे तो दोस्तों ने उनसे पूछा क्या यह आपके पिता है ऐसे में करण जौहर ने फिर भी सब से झूठ बोला और अपने पिता को बिजनेसमैन बताया। लेकिन जब यश जौहर द्वारा अग्निपथ बनाई गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई इसके बाद करण जौहर के कॉलेज में भी उनके पिता की सिम के बारे में चर्चा होने लगे लेकिन वे पहले ही झूठ बोल चुके थे कि उनके पता बिजनेसमैन है ऐसे में फिर उन्होंने सबके सामने स्वीकार किया कि उनके पिता फिल्ममेकर यश जौहर है।

अपने पिता की कामयाबी को देखते हुए करण जौहर खुद पर काफी गर्व महसूस करने लगे इसके बाद में मैं खुद ही अपने पिता के नाम का प्रचार करने लगे और कोई भी पूछता तो उसे बड़े गर्व के साथ बताते थे कि उनके पिता का नाम यश जौहर है। करण जौहर के पिता ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों को बनाया है। उनके इस योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहा है अपने पिता के कदमों पर चलते हुए करण जौहर ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है।


Share on