मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा है बता दें कि आज उन्होंने अपने खुद के काबिलियत के दम पर लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाई है। आज वे इतने ज्यादा पॉपुलर है कि उनका शो देखने के लिए फैंस इतने ज्यादा बेताब रहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान शूटिंग बंद होने के बाद लगातार कपिल शर्मा से शो को चालू करने की गुजारिश तक की गई थी।
इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बना दी है। कपिल शर्मा अपनी शानदार कॉमेडी के लिए पहचाने जाते हैं इतना ही नहीं अब हाल ही में वे नेटफ्लिक्स पर स्टैंड अप कॉमेडी में भी नजर आए इस दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई राज सबके सामने खोलें, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि उन्होंने अपने शुरुआती दौर के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि किस तरह से वे मुंबई केवल 1200 रुपये लेकर आए थे। ऐसे में अपने दोस्तों के साथ मुंबई में आए कपिल शर्मा को अपने पैसों को लेकर काफी ज्यादा टेंशन थी। उन्होंने बताया कि उन्हें पता था कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड काफी ज्यादा सक्रिय है इसलिए उन्होंने अपने पैसों की हिफाजत करने के लिए उन्हें अपने अंडरवियर में छुपा लिया था।
जब कपिल शर्मा मायानगरी मुंबई आए उस समय वे काफी ज्यादा गरीबी के दौर से गुजर रहे थे। वे यहां छोटे-मोटे काम की तलाश में आए थे। ऐसे में उनके मन में कई तरह के सवाल पैदा हुए उन्होंने तो यहां तक विचार बना लिया था कि वे लोगों की मालिश कर भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उनकी किस्मत में काफी कुछ बड़ा लिखा हुआ था जो आज उन्हें इंडस्ट्री का जाना माना नाम बनाता है। कपिल शर्मा अपने कॉमेडी के साथ अपने सुरीले गाने और अपनी अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं वह बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।