जब एकता कपूर के पिता जीतेन्द्र ने मिथुन को देखकर कहा था, यह हीरो बन गया तो मुंबई छोड़ दूंगा

Follow Us
Share on

हिंदी सिनेमा जगत बेशक समय के साथ काफी आगे बढ़ गया है। लेकिन आज भी दर्शकों के दिल और दिमाग में गुजरे जमाने के अभिनेता और अभिनेत्रियों की ही छवि बसी हुई है। हिंदी सिनेमा जगत में कई सुपरस्टार हैं। जिन्हें लेकर कई किस्से आज भी मशहूर है। आज भी पुराने जमाने के कलाकारों को लेकर कई ऐसे किस्से मशहूर हैं जिन्हें सुनकर लोग आज भी हैरान हो जाते हैं।Mithun Chakraborty3

New WAP

आज फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को एक वक्त में अपने काले रंग की वजह से खूब ताने सुनने पड़े थे। अभिनेताओं से लेकर कई फिल्म निर्माताओं तक ने उनका एक बार नहीं बल्कि कई बार दिल तोड़ा था। आज हम बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती से जुड़े ऐसे किस्से बताने जा रहे हैं। जिसे जान आपको भी पता लगेगा कि एक कलाकार के लिए अपने सपनों को पूरा करना इतना आसान नहीं होता।

Mithun Chakraborty2

मिथुन चक्रवर्ती जब बॉलीवुड में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। तब उनका रंग काफी काला हुआ करता था। उस समय काम मांगते हुए वह एक फिल्म निर्माता के ऑफिस जा पहुंचे। जहां पहले से ही जितेंद्र मौजूद थे। जब जितेंद्र को पता चला कि मिथुन फिल्मों में काम मांगने के लिए आए हैं। तब उन्होंने मिथुन के काले रंग का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, “अगर इस काले को हीरो के लिए फिल्म मिल जाए मैं मुंबई छोड़ दूंगा।” जैसे ही यह बात मिथुन ने सुनी वह काफी दुखी हुए और नीचे गर्दन कर के वहां से चले गए।

New WAP

Mithun Chakraborty6

यह किस्सा उस समय का है। जब फिरोज खान बॉलीवुड के चमकते सितारे बन चुके थे और मिथुन चक्रवर्ती काम के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। फिरोज खान एक पापुलर एक्टर ही नहीं बल्कि एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। यही वजह थी कि वह अपनी फिल्मों में कास्टिंग बड़ी ही सोच समझकर करते थे। उस वक्त फिरोज खान “कुर्बानी” फिल्म बना रहे थे और वह उस किरदार के लिए बड़ा ही दमदार किरदार ढूंढ रहे थे।

Mithun Chakraborty

फिल्म “कुर्बानी” के लिए फिरोज खान की पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे, लेकिन इस फिल्म को करने से अमिताभ बच्चन ने साफ मना कर दिया था। यह जानकर फिरोज काफ़ी दुखी हुए थे। इस फिल्म के दौरान ही वह मिथुन चक्रवर्ती से मिले थे। इस दौरान फिरोज ने मिथुन की ओर देखा और उन्हें देखते ही कहा कि, “वह हीरो नहीं बल्कि विलेन बनने तक लायक नहीं है।” यह बात सुनते ही मिथुन चक्रवर्ती का दिल टूट गया और बिना कुछ कहे वह वहां से निकल गए।

Mithun Chakraborty Jeetendra

जब मिथुन काम मांगने के लिए फिल्म मेकर मनमोहन देसाई के ऑफिस पहुंचे थे। वहां मिथुन ने मनमोहन से कहा कि उन्हें फिल्म में कोई छोटा सा रोल दे दो। तो उन्होंने काफी लंबे समय तक मिथुन को देखा और फिर उनके हाथ में ₹10 का नोट थमाते हुए वहां से जाने को कहा। मिथुन चक्रवर्ती को यह देखकर बहुत बुरा लगा।लेकिन इन परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने हीरो बनने का सपना नहीं छोड़ा।

Jeetendra jackie mithun

मिथुन चक्रवर्ती के काले रंग के चलते उनका हीरो बनने का सफर इतना आसान नहीं था। मिथुन चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए सड़कों पर रात गुजारते थे। कई बार वह भूखे पेट ही सो जाते थे। फिल्म “डिस्को डांसर” के सुपर हिट होने के बाद वह रातो रात ही सुपरस्टार बन गए और उसके बाद उनके सामने कई फिल्मों की लाइन लग गई।


Share on