भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। क्रिकेटर हमेशा ही अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। कोहली ने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया है बता दे कि उन्होंने हर फॉर्मेट में अपने आप को साबित कर दिखाया है आज दुनिया भर के बॉलर उनकी बल्लेबाजी से घबराते हैं। लेकिन कई बार विराट कोहली अपनी आदतों की वजह से विवादों में भी घिर जाते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ अपनी टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद वनडे सीरीज खेल रही है। टेस्ट में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को छोड़ दिया। लेकिन इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ज्यादा कमाल नहीं कर सकी है। हालांकि आखिरी मुकाबले में रविवार को विराट कोहली की अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली थी।
Virat Kohli Chewing gum during National Anthem is highly disrespectful. pic.twitter.com/MADtYS2c9u
— Karamjot Singh (Faridkot) (@Karamjot_Singh1) January 23, 2022
लेकिन यह बल्लेबाजी टीम को जीत नहीं दिला सकी और यहां भी टीम को 3-0 से मात मिली है। पहले ही भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर सभी काफी निराश है और इस दौरान विराट कोहली के द्वारा की गई एक गलती की वजह से वह काफी ज्यादा विवादों में आ गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह राष्ट्रीय गान के समय च्युइंग गम चबाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
Chewing gum during national anthem😳.
No doubt, you are the best batsman earth has ever produced.
We ideolizes you and yes, offcourse!! Your coolness too.But this much coolness?🤷🏼♂️
Disgusting!! What example you're setting for us king ?? @imVkohli
#INDvsSAF pic.twitter.com/UVxW81EGo7— Suryansh Suryavanshi (@Suryansh_VL) January 23, 2022
बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो रविवार का है जब भारतीय टीम केपटाउन में साउथ अफ्रीका के साथ आखिरी वनडे मैच खेलने के लिए मैदान में उतरी थी। इस दौरान सभी खिलाड़ी सावधान की स्थिति में राष्ट्रगान गाते हुए नजर आते हैं। लेकिन विराट कोहली राष्ट्रगान के साथ च्युइंग गम चबाते हुए दिखाई दिए। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो जाती है। इस दौरान का वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वह विवादों में आ गए हैं उन्हें सभी अब जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
Will @BCCI take any concrete step for this lousy act of @imVkohli ? Virat is busy chewing gum during national anthem. pic.twitter.com/wJlKjgGKb0
— Aditya Singh (@Ask_adi2) January 23, 2022
इतना ही नहीं उनकी इस हरकत को देखकर अब लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने तक की मांग बीसीसीआई के सामने रख दी है। इससे पहले भी विराट कोहली अपनी हरकतों को लेकर विवादों का सामना कर चुके हैं। लेकिन इतने बड़े प्लेटफार्म पर मौजूद विराट कोहली राष्ट्रगान के समय जो गलती कर बैठे हैं यह अब तक का सबसे बड़ा विवाद बन गया है। जिसके लिए वह आने वाले समय में बड़ी परेशानियों में भी आ सकते हैं?