Ravi Kishan on Population Control Bill: भारत जनसंख्या के मामले में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है। रिपोर्ट के अनुसार देश की जनसंख्या बढ़कर 140 करोड़ के लगभग पहुंच चुकी है। ऐसे में अब जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कई राजनीतिक नेताओं द्वारा अपनी राय सरकार के समक्ष रखी है। जिस तरह से देश की आबादी तेजी से बढ़ रही है ऐसे में आने वाले समय में सरकार के लिए यह काफी चिंताजनक भी साबित हो सकती है।

रवि किशन का 4 बच्चों वाला क्या है बयान
ऐसे में अब हाल ही में भोजपुरी अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिसके बाद से ही बात चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस पर वार करते हुए कहा है कि यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून को पहले ही लागू कर दिया जाता तो आज वे खुद 4 बच्चों के पिता नहीं होते।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि वो खुद आज अपने बच्चों के बारे में सोचता है तो कहीं ना कहीं अपने आपको गलत महसूस करते हैं। गौरतलब है कि सांसद रवि किशन द्वारा हाल ही में शुक्रवार को लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक भी पेश किया है और उन्होंने इस बात की जानकारी साझा की है कि कांग्रेस के पास सरकार और दिन दोनों थे। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने इस पर संज्ञान नहीं लिया।
कांग्रेस सरकार को ठहराया दोषी

रवि किशन का भी मानना है कि जिस तरह से लगातार जनसंख्या बढ़ रही है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करना सही फैसला रहेगा। एक साक्षात्कार के दौरान रवि किशन से उनके बच्चों को लेकर सवाल किया जाए ऐसे में उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आज वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो वहां काफी दुखी होते हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के संघर्ष भरे दिन में उनके घर तीसरे और चौथे बच्चें ने जन्म लिया था।