‘आश्रम 3’ के बाद वेब सीरीज ‘She2’ का ट्रेलर हुआ आउट, पम्मी पहलवान का दिखा बेहद बोल्ड अवतार

Photo of author

By DeepMeena

Aaditi Pohankar She2

एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम 3 काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। बता दें कि इस वेब सीरीज में बाबा निराला के किरदार से लेकर पम्मी पहलवान तक सभी ने लोगों के बीच में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है। एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने के बाद इस वेब सीरीज में कुछ घंटों में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अब तक इसे कई बार देखा जा चुका है, लोगों के बीच में अब इसके आने वाले पार्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

New WAP

Aaditi-S-Pohankar-2

बता दें कि ‘आश्रम 3’ में अदिति पोहनकर ने पम्मी पहलवान का किरदार निभा कर लोगों के बीच में बड़ी पहचान बना ली है अब वे जल्द ही आने वाली वेब सीरीज ‘शी-2’ में नजर आने वाली है। नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस वेब सीरीज का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है। इसके बाद से ही लोगों के बीच इसको देखने को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता बढ़ गई है।

Aaditi S Pohankar She2

बता दें कि इस पूरी वेब सीरीज में आदिति का एक अलग ही किरदार देखने को मिलने वाला है। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज काफी मजेदार होने वाली है। जिसमें अदिती अंडरकवर पुलिस कांस्टेबल का किरदार निभाती है नजर आने वाली है इस पूरी वेब सीरीज में उनका बोल्ड अवतार भी सभी को देखने को मिला है ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही फैंस की उत्सुकता इसे देखने को लेकर काफी ज्यादा बढ़ चुकी है।

क्योंकि पम्मी पहलवान पहले ही आश्रम 3 से लोगों के बीच में चर्चाओं में हैं। ऐसे में ‘शी-2’ के ट्रेलर ने डबल डोज दे दिया है। बता दें कि इस वेब सीरीज में अदिती भूमि के किरदार में नजर आने वाली है। वेब सीरीज ट्रेलर नेटफ्लिक्स की तरफ से साझा किया गया है जो कि 17 जून को रिलीज होने वाली है फिलहाल तो ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इस वेब सीरीज को लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है। जिसमें आदिति का काफी अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है।

New WAP

‘शी-2’ के 7 एपिसोड है वहीं दूसरे सीजन में अदिती जो कि भूमि के किरदार में नजर आने वाली है। जो रात के अंधेरे में स्टिंग ऑपरेशन करती हुई दिखाई देने वाली है। उनका एक अलग ही किरदार इस वेब सीरीज के अंदर देखने को मिलने वाला है। आश्रम वेब सीरीज से बिल्कुल परे आदिती का यह किरदार भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। यही कारण है कि सभी अब 17 जून का इंतजार कर रहे हैं जब यह वेब सीरीज रिलीज होगी।

google news follow button