40 प्लस की महिलाएं मेकअप करते समय एक्सपर्ट की इन बातों का रखें ध्यान 

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा डल होते जाती है। 40 के बाद यह समस्या काफी ज्यादा परेशान करने लगती है। 

40+ के बाद मेकअप करते समय  कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है। वरना चेहरा खूबसूरत नहीं लगेगा। 

कभी भी ज्यादा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल न करें। इससे स्किन और ज्यादा डल नजर आएगी।   

40+ के बाद मेकअप करते समय मैट फाउंडेशन को चेहरे पर न लगाएं।  

40+ के बाद मेकअप करते समयडार्क शिमरी आईशेडो या फिर ग्लिटर का इस्तेमाल न करें।  

  40+ के बाद मेकअप करते समय ब्लश को गालों पर न लगाएं।   मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें।