कभी ग्रुप की बैकग्राउंड डांसर थी गीता कपूर, आज अपने दम पर बनी बॉलीवुड की चहेती कोरियोग्राफर

Follow Us
Share on

मनोरंजन दुनिया में आज बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपने संघर्षों का सामना करते हुए आज अपने करियर को बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया है। योन कलाकारों की गिनती में आते हैं जिन्होंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि आगे चलकर वे इतनी दौलत और शोहरत कमा पाएंगे बस लगन और अपने जज्बे के साथ उन्होंने काम करना चालू किया और जिसका फल उन्हें इतना मिला कि आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ी पहचान बनाने में सफल रहे। आज हम एक ऐसे ही आधा काला की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत छोटे स्तर से अपने काम की शुरुआत की लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई है।

New WAP

Geeta Kapoor

दरअसल आज हम आपको बताने वाले हैं टेलीविजन शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज दिखाई देने वाली मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) की, आज गीता ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी पहचान बनाई है। हम आए दिन उन्हें कई डांस रियलिटी शो में बतौर जज देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यहां तक पहुंचने के लिए गीता ने काफी संघर्षों का सामना किया खबरों की मानें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में ही डांसिंग में अपना करियर बनाना चालू कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial)


अपने शुरुआती दिनों में गीता ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर कई बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया है बता दे कि उन्होंने ‘तुझे याद ना मेरी आई’, ‘गोरी गोरी’ जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम किया। इतने बड़े मुकाम को हासिल करने में गीता सबसे बड़ा गुरु बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान को मानती है बता दे कि उन्होंने ने ही गीता को बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतनी बड़ी पहचान दिलाई। क्योंकि गीता ने अपने शुरुआती दिनों में फराह खान के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया था।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial)


खबरों की माने तो कुछ समय बाद ही गीता फराह खान को असिस्ट करने लग गईं। इसके बाद गीता ने फराह खान के साथ मिलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में जैसे कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, जैसी फिल्मों को असिस्ट किया है। इसके बाद उन्होंने सफलता किसी भी को चना चालू कर दिया था। और उन्होंने यहां आने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा बता दे कि इसके बाद गीता एक बड़ी कोरियोग्राफर बन गई थी। और उन्होंने बॉलीवुड अपने काम के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई।

Geeta Kapoor Sindoor in Maang

हाल ही में गीता कपूर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थी जिसमें वे अपने माथे पर सिंदूर लगाए हुए नजर आ रही थी जब इन खबरों की सत्यता की जांच की गई तो गीता ने खंडन करते हुए बताया कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है बता दें कि गीता 47 साल की हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी वे अकेली ही अपने सफर को तय कर रही है। कुछ समय पहले ही उनकी मां का निधन हो गया था जब से वह अपने आप को काफी अकेला महसूस कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial)


Share on